रांची में सोमवार को खत्म हुए चौथे टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड को पांच विकेट से पटखनी देने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बहुत बड़ी बात कह दी है. भारत अब इस सीरीज में 3-1 से आगे हो गया है और यहां से रोहित अपनी कप्तानी में भारत को 4-2 से बड़ी जीत दिला सकते हैं. यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि 3-1 की बढ़त में ज्यादा सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Japsrit Bumrah) टीम में नहीं हैं, लेकिन अगर इसके बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज कब्जाई है, तो यह बताने के लिए काफी है कि भारत के पास कितने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की फौज है.
यह भी पढ़ें:
Dabi zuban me baut kuch keh gaye humare kaptaan !! #HardikPandya #IshanKishan #ShreyasIyer pic.twitter.com/FpZmruozeA
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) February 26, 2024
जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से भारतीय खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट की भूख को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "जिनको टेस्ट क्रिकेट की भूख है, वो देख कर पता चल जाती है. उन सबको खिलाने से क्या फायदा फिर?"
हालांकि, यह सामान्य जवाब था, लेकिन समझा जा सकता है कि रोहित का इशार किन खिलाड़ियों की तरफ है. साफ है कि कुछ महीने पहले इशान किशन बीच दौरे से मानसिक थकावट की बात कह कर अलग हो गए, तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलना तक गवारा नहीं समझा. वहीं श्रेयस अय्यर भी कोच राहुल द्रविड़ के कहने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले. साफ है कि रोहित का इशारा किन खिलाड़ियों को लेकर है.
वैसे हार्दिक पांड्या ने भी लंबे समय से रेड-बॉल क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है, लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर साफ कर दिया है कि उनका मामला अलग है. बोर्ड कह चुका है कि हार्दिक का शरीर पांच दिन का बोझ झेल पाने में सक्षम नहीं है. और हमें उन्हें व्हाइट-बॉल के लिए संभाल कर चलना है. बहरहाल, रोहित के इस बयान के बाद इशान और अय्यर की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. इसकी तरह बहुत से फैंस खुश हुए हैं
He is saying this to Hardik pandya who just snatched away the captaincy of the greatest IPL captain and also taking a dig at hardiks ally ishan kishan. I love how direct he is
— Archer (@poserarcher) February 26, 2024
फैंस की समझ को आप हल्के में बिल्कुल भी न लें
Indirectly Saying to Ishan Kishan
— M☈ (@MrNews360TM) February 26, 2024
वैसे सूची में श्रेयस भी शामिल हैं..लेकिन ज्यादातर फैंस इन दो का ही नाम ले रहे हैं
Shots fired at Kishan and Hardik
— AP (@AksP009) February 26, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं