विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

Watch: "यह हार्दिक और इशान के लिए...", जीत के बाद रोहित ने कह दी बड़ी बात, फैंस को एकदम समझ आ गई

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जोे बात कही, वह सुपर सितारों को जरूर समझ में आएगी, लेकिन आगे उनके साथ क्या होगा, यह जरूर फैन अपनी समझ से समझ रहे हैं

Watch: "यह हार्दिक और इशान के  लिए...", जीत के बाद रोहित ने कह दी बड़ी बात, फैंस को एकदम समझ आ गई
Rohit Sharma: रोहित शर्मा की बात सभी को अच्छी तरह समझ आ रही है
नई दिल्ली:

रांची में सोमवार को खत्म हुए चौथे टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड को पांच विकेट से पटखनी देने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बहुत बड़ी बात कह दी है. भारत अब इस सीरीज में 3-1 से आगे हो गया है और यहां से रोहित अपनी कप्तानी में भारत को 4-2 से बड़ी जीत दिला सकते हैं. यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि 3-1 की बढ़त में ज्यादा सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Japsrit Bumrah) टीम में नहीं हैं, लेकिन अगर इसके बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज कब्जाई है, तो यह बताने के लिए काफी है कि भारत के पास कितने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की फौज है.

यह भी पढ़ें: 

Rohit Sharma: "हम जो करना चाहते थे...", रांची टेस्ट में जीत के बाद कप्तान रोहित ने भरी हुंकार, बयान ने मचाई इंग्लैंड टीम में खलबली

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से भारतीय खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट की भूख को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "जिनको टेस्ट क्रिकेट की भूख है, वो देख कर पता चल जाती है. उन सबको खिलाने से क्या फायदा फिर?"

हालांकि, यह सामान्य जवाब था, लेकिन समझा जा सकता है कि रोहित का इशार किन खिलाड़ियों की तरफ है. साफ है कि कुछ महीने पहले इशान किशन बीच दौरे से मानसिक थकावट की बात कह कर अलग हो गए, तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलना तक गवारा नहीं समझा. वहीं श्रेयस अय्यर भी कोच राहुल द्रविड़ के कहने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले. साफ है कि रोहित का इशारा किन खिलाड़ियों को लेकर है. 

वैसे हार्दिक पांड्या ने भी लंबे समय से रेड-बॉल क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है, लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर साफ कर दिया है कि उनका मामला अलग है. बोर्ड कह चुका है कि हार्दिक का शरीर पांच दिन का बोझ झेल पाने में सक्षम नहीं है. और हमें उन्हें व्हाइट-बॉल के लिए संभाल कर चलना है. बहरहाल, रोहित के इस बयान के बाद इशान और अय्यर की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.  इसकी तरह बहुत से फैंस खुश हुए हैं

फैंस की समझ को आप हल्के में बिल्कुल भी न लें

वैसे सूची में श्रेयस भी शामिल हैं..लेकिन ज्यादातर फैंस इन दो का ही नाम ले रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: