GT vs PBKS : क्या गुजरात आज प्लेऑफ में जगह बनाने में हो पाएगी कामयाब, पंजाब के सामने है बड़ी चुनौती

गुजरात नौ में से आठ मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में सिर्फ एक ही मुकाबला हारा है
नई दिल्ली:

विपरीत परिस्थितियों में वापसी करने वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को जब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना करेगी तो उसकी निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है. उसने नौ में से आठ मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी. गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है.  राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान (Rashid Khan) हों या कप्तान हार्दिक पंड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है. यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है.''

यह पढ़ें- IPL 2022 Points Table : KKR की जीत ने खोले कई टीमों के प्लेऑफ के रास्ते, देखिए क्या बने नए समीकरण

हार्दिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत के बाद कहा था, ‘‘यह इस टीम की खूबसूरती है कि खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे मुश्किल परिस्थितियों में भी क्या कर सकते हैं. हमने ऐसा करने के लिये हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी. पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा.

Advertisement

इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे. पंजाब की टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है तथा उसे अब तक नौ मैचों में से पांच में हार मिली है. उसके शीर्ष बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2022: कपिल देव ने बताया कि रेडियो कमेंट्री ने कैसे कितना गहरा असर उनकी मनोदशा पर डाला

Advertisement

गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह
 ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया. गुजरात की टीम में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है. उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल में रन बनाने के लिये जूझता हुआ नजर आया. वह निश्चित तौर पर फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे. गुजरात के लिए बल्लेबाजी का मुख्य आधार हार्दिक रहे हैं. उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेली हैं. हार्दिक ने अब तक कुल 308 रन बनाये हैं और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

मिलर और तेवतिया ने ‘फिनिशर' की भूमिका शानदार ढंग से निभाई है. पिछले मैच में राशिद खान ने भी छक्के जड़ने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था. गुजरात के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. जहां मोहम्मद शमी नयी गेंद से कहर बरपा सकते हैं, वहीं पंजाब के बल्लेबाजों को लॉकी फर्ग्यूसन की तेजी और विविधता से भी सतर्क रहना होगा. गुजरात प्रदीप सांगवान को भी टीम में बनाये रख सकता है जिन्होंने चार सत्र बाद अपने पहले आईपीएल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं :

गुजरात संभावित इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

पंजाब संभावित इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की लड़ाई, पूर्वांचली वोटों पर आई! | Data Centre