मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में किया ऐसा धमाका, 88 साल में कोई और नहीं कर सका

बंगाल के खेलमंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने शुक्रवार को वह उपलब्धि हासिल की जो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 88 साल में कोई और नहीं कर सका और वह प्रदेश के खेलमंत्री रहते शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए .

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मनोज तिवारी ने अपनी पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाये
नई दिल्ली:

बंगाल के खेलमंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने शुक्रवार को वह उपलब्धि हासिल की जो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 88 साल में कोई और नहीं कर सका और वह प्रदेश के खेलमंत्री रहते शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए . बंगाल ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी की विशाल बढत के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली . पांचवें दिन का खेल औपचारिकता मात्र था जिसमें तिवारी (Manoj Tiwari) ने 136 रन बनाये . अपने क्षेत्र से जुड़ी फाइलों पर दस्तखत करने के साथ तिवारी ने मैदान पर बल्लेबाजी के जलवे दिखाते हुए अपनी पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाये . शाहबाज अहमद ने 46, अनुस्तूप मजूमदार ने 38 और अभिषेक पोरेल ने 34 रन बनाये . तीनों ने पहली पारी में भी बड़े स्कोर बनाये थे .

यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच टीमें पहुंची ओडिशा, दूसरे टी20 मैच की टिकटों के लिए मारपीट, 2015 में हो चुका है बाराबती में बवाल

Advertisement

एकतरफा क्वार्टर फाइनल में बंगाल ने पहली पारी में सात विकेट पर 773 रन बनाये थे और उसके नौ बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 250 साल के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया था . झारखंड के लिये शाहबाज नदीम ने 59 रन देकर पांच विकेट लिये . वहीं पहली पारी में विराट सिंह ने 136 रन बनाये थे . सेमीफाइनल में बंगाल का सामना मध्यप्रदेश से होगा . वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की टक्कर उत्तर प्रदेश से होगी. दोनों मैच 14 जून से खेले जायेंगे .

Advertisement

यह भी पढ़ें- डेविड मिलर की आक्रमकता से डरे हार्दिक पांड्या, याद दिलानी पड़ी आईपीएल...

अब 14 जून से 18 जून के बीच दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइन में बंगाल और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई और उत्तर प्रदेश की टीमें बेंगलुरू में होगी. फाइनल मुकाबला बेंगलुरू में 22 जून से खेला जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
कभी विरोध करने वाले Giriraj Singh ने क्यों कर दी Nitish Kumar के लिए Bharat Ratna की मांग?