राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

14.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील| अम्पायर सहमत नहीं दिखे, सही फैसला| लेग स्टम्प के काफी बाहर थी ये गेंद| शॉट लगाते वक़्त गिरे भी बल्लेबाज़ लेकिन कोई नुक्सान नहीं हुआ|


14.4 ओवर (0 रन) तेज़ी से डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मिडफील्ड के कारण नीशम के खाते में चार रन जुड़ गए| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर से हुई मिसफील्ड| गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिल गया| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: James Neesham hits Krunal Pandya for a 4! RR 129/4 (14.3 Ov). CRR: 8.9

14.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला| एक रन मिल गया|

14.1 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिय|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ नीशम ने खोला अपना खाता| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया और एक सफल ओवर को समाप्त किया|

13.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

जिमी नीशम आयेंगे अब बल्लेबाज़ी के लिए इस साल पहली बार... 

13.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी पहली विकेट| देवदत्त पडिकल 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गुगली थी इस वजह से बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल हवा में गई| फील्डर बाउंड्री लाइन पर मौजूद क्रुणाल पंड्या जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 122/4 राजस्थान| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: WICKET! Devdutt Padikkal c Krunal Pandya b Ravi Bishnoi 39 (18b, 5x4, 2x6). RR 122/4 (13.4 Ov). CRR: 8.93

13.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर दो रन ले लिया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले में लगकर गेंद गई मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Devdutt Padikkal hits Ravi Bishnoi for a 4! RR 120/3 (13.2 Ov). CRR: 9

13.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नहीं आया|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आया|

12.4 ओवर (6 रन) छक्का! पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई| जैसे ही छोटी गेंद देखी उसे सीमा रेखा के पार भेज दिया छह रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: It's a SIX! Devdutt Padikkal hits Krunal Pandya. RR 115/3 (12.4 Ov). CRR: 9.08

12.3 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

12.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.6 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

11.5 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर दो रन ले लिया|

11.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| पैड्स से लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

रियान पराग अगले बल्लेबाज़ कौन...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!! कॉट एंड बोल्ड!! शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर बदोनी के द्वारा देखने को मिली!!! राजस्थान को लगा तीसरा झटका!! आयुष बदोनी के हाथ लगी पहली सफ़लता| सेट बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से ही लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टर्न हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद सीधा हवा में खिल गई| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही जज किया और कैच पकड़ा| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: WICKET! Yashasvi Jaiswal c & b Ayush Badoni 41 (29b, 6x4, 1x6). RR 101/3 (11.2 Ov). CRR: 8.91

11.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

10.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Devdutt Padikkal hits Dushmantha Chameera for a 4! RR 101/2 (11.0 Ov). CRR: 9.18

10.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| फील्देर्के पास टप्पा खाकर गई गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

10.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई गेंद| राहुल उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक पाए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Devdutt Padikkal hits Dushmantha Chameera for a 4! RR 95/2 (10.4 Ov). CRR: 8.91

10.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर पडिकल ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

10.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई रन नहीं मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन ई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट