'कप्तान' पंत के इस फैसले पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, बोले- 'यह समझ नहीं आया..'

India vs South Africa, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से सिर्फ श्रेयस अय्यर 35 गेंद पर 40 और दिनेश कार्तिक 21 गेंद पर 30 रन की पारी खेल पाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पंत के फैसले पर भड़के गावस्कर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरे टी-20 में भारत को मिली हार
सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे
भारत का हर एक दांव हो रहा विफल

India vs South Africa, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से सिर्फ श्रेयस अय्यर 35 गेंद पर 40 और दिनेश कार्तिक 21 गेंद पर 30 रन की पारी खेल पाए. दोनों की पारी के दम पर ही भारत ने पहले खेलते हुए किसी तरह से 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर्स में 6 विकेट पर 149 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. बता दें कि दूसरे टी-20 में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कार्तिक (Dinesh Karthik) से पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा था. जिसको लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भड़क गए हैं. 

"वो पिछले 10 सालों में सबसे रोमांचक संभावनाओं में से एक है", इस दिग्गज ने Umran Malik को टीम में खेलाने की वकालत की 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि, 'कार्तिक को "फिनिशर" बताया जा रहा है जो सही लेकिन जब भारत के शुरुआती विकेट खो जाए और उन्हें स्लोग ओवर के लिए रिजर्व रखना, मुझे लगता है कि यह गलत फैसला है. यदि ऐसे  समय में कार्तिक क्रीज पर आएंगे तो उन्हें पिच का मिजाज समझने का मौका मिलेगा और हो सकता है कि उनके बल्ले से बड़ी पारी भी निकले.'

Advertisement

गावस्कर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "कभी-कभी 'फिनिशर' जैसे लेबल होते हैं. और जब आप फिनिशर के बारे में बात करते हैं तो आपको लगता है कि वह 15 वें ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने आएंगे. वह 12 वें या 13 वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकते हैं. हमने आईपीएल में ऐसा होते देखा है.  कई टीमों ने अपने पावर हिटर बल्लेबाजों को स्लॉग ओवरों के लिए डिजर्व रखा था.  गावस्कर ने कहा कि, यदि आप इन बल्लेबाजों को पहले भेजेंगे तो भी कोई बुराई नहीं है. उनके पास मैच को बनाने का हुनर है, उनके लिए ऐसा जरूरी नहीं है कि वो आते के साथ छक्के-और चौके जमाए.'

Advertisement

निकोलस पूरन की फिरकी पर PAK बल्लेबाज नाचे, देखकर डेल स्टेन भी चौंके, ऐसे किया रिएक्ट- Video

पूर्व कप्तान ने कहा कि, 'यदि वो पहले क्रीज पर आएंगे तो उनके पास पिच को समझने का मौका होगा. इसके बाद स्लॉग ओवर का समय आएगा तो वो पिच के अनुसार बडे़ से बड़े शॉट मार पाएंगे.'

Advertisement

गावस्कर के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी कार्तिक को पहले न भेजने पर रिएक्ट किया औऱ कहा कि, 'मैं यह रणनीति नहीं समझ पाया'. उन्होंने सीधे तौर पर कहा, 'मुझे समझ नहीं आया, जब कार्तिक भारत के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक हैं. देखिए उन्होंने भारत के लिए कितने मैच खेले . आईपीएल की बात नहीं. अक्षर पटेल उनसे आगे कैसे आ सकते हैं. यह फैसला चौंकाने वाला है.'

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार की 'मिस्ट्री गेंद' को खेलने के लिए बल्लेबाज ने मारा पोज और हो गया ऐसा हाल- Video

बता दें कि दूसरे टी-20 में अक्षर केवल 10 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन बाद में कार्तिक ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 148 रन पर ले गए.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: K Pop फैंस आए भारत के साथ, दिया भारत का साथ | BTS | BLACKPINK