Lanka Premier League: जुलाई में होगा लंका प्रीमियर का आयोजन, टूर्नामेंट से जुड़ी 4 अहम बातें जानें

Lanka Premier League: उम्मीद है कि इस साल होने  वाले संस्करण में भी कई सितारा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद न  के ही बराबर है.  चलिए हम टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारी आपको बारी-बारी से देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lanka Premier League: श्रीलंका प्रीमियर लीग की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए एक उम्मीद जगाने वाली खबर यह है कि लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे संस्करण का आयोजन जुलाई 31 से होगा और टूर्नामेंट (Lanka Premier League) अगस्त 21 तक खेला जाएगा.  यह श्रीलंका का अब शीर्ष घरेलू टी20 टूर्नामेंट बन चला है. पिछले हुए संस्करणों दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट खेल चुके हैं. शाहिद आफरीदी और क्रिस गेल सहित कई खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके हैं. और उम्मीद है कि इस साल होने  वाले संस्करण में भी कई सितारा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद न  के ही बराबर है.  चलिए हम टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारी आपको बारी-बारी से देते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक को पहले मैच में इलेवन से बाहर रखना चाहिए था, गंभीर का हैरानी भरा बयान

1. दो मैदानों पर खेला जाएगा टूर्नामेंट 
टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका बोर्ड ने आरपीआईसी, कोलंबो और एमआरआईसीएस, हंबनटोटा को चुना है. यह श्रीलंका के शीर्ष मैदानों में शामिल हैं और यहां दर्शकों की क्षमता भी खासी होती है. पांच टीमों की भागीदारी वाले टूर्नामेंट के शुरुआती मैच कोलंबो और आगे के मैच हंबनटोटा में खेले जाएंगे. 

Advertisement

2. कुल मिलाकर 24 मैचों का आयोजन
टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 24 मैच आयोजित होंगे. इंटरनेशनल खिलाड़ियों की भागीदारी वाले टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट का ऐलान जल्द ही होगा. पिछले साल टूर्नामेंट का किताब जाफना किंग्स ने जीता था. तब उसने गाले ग्लैडिएटर्स को 23 रन से मात दी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मिशेल ही नहीं, राहुल द्रविड़ भी तोड़ चुके हैं शॉट से बीयर का ग्लास, पुराना Video हुआ वायरल

Advertisement

3. इतना पैसा मिलता है खिलाड़ियों को
श्रीलंका लीग से खिलाड़ियों को भारतीय मुद्रा में लगभग 32 लाख रुपये मिलते हैं, लेकिन इसमें कुछ महंगे खिलाड़ी भी खेलते हैं. औरर यह प्रति मैच भारतीय मुद्रा में लगभग 18  लाख से लेकर 44 लाख रुपये फीस पाते हैं और इनकी फीस में  बढ़ावा होता रहा है. श्रीलंकाई राजपक्षे का वेतन प्रति मैच लगभग 44 लाख रुपये है.

Advertisement

4. इतनी इनामी राशि है लीग की
श्रीलंका  लीग की इनामी रकस भी खासी है. अगर साल 2020 संस्करण की बात की जाए, तो विजेता टीम को भारतीय मुद्रा में 20 करोड़ रुपये मिले, तो उप विजेता को 13 करोड़  रुपये मिले. 
 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

(इनपुट: ANI)

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के स्मारक पर सियासी झगड़ा क्यों?
Topics mentioned in this article