कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! फुलटॉस गेंद पर आंद्रे रसेल ने अपना पॉवर दिखाया और गेंद को हवाई यात्रा करवाया!! गेंद गई सीधा मैदान के बाहर दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Andre Russell hits T Natarajan. KKR 119/5 (15.0 Ov). CRR: 7.93

14.5 ओवर (1 रन) 1 रन|लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|


14.4 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

14.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

14.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया और दूसरा रन भी लेने को आंद्रे रसेल क्रीज़ से बाहर निकले| सैम बिलिंग्स ने सही समय पर उन्हें वापिस भेजा| फील्डर ने गेंद को नटराजन की ओर थ्रो किया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| इसी दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे ये थर्ड अम्पायर ने भी रिप्ले में चेक करने के बाद बताया|

13.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर स्कूप शॉट लगाने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|

13.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|

13.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल निकाला|

13.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर आंद्रे रसेल ने शॉट खेलकर एक रन पूरा किया|

13.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.1 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा समा रेखा के बाहर, चार रन मिला| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: Andre Russell hits Umran Malik for a 4! KKR 104/5 (13.1 Ov). CRR: 7.9

12.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट खेला| दो रन मिल गया|

12.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर आंद्रे ने सिंगल ले लिया|

12.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

12.3 ओवर (0 रन) एक और सटीक यॉर्कर रसेल के लिए| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|

12.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 96/5 कोलकाता|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ रसेल ने खोला अपना खाता| फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

11.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बेहतरीन यॉर्कर रसेल के लिए पहली ही गेंद पर| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया|

आंद्रे रसेल अब उतर चुके हैं क्रीज़ पर... 

कुछ हुआ है यहाँ पर| अम्पायर ने रिंकू को आउट दिया था| रिंकू फील्ड छोड़कर जाने को तैयार ही नहीं, उनका कहना है कि उन्होंने रिव्यु की मांग की थी लेकिन अम्पायर बता रहे हैं कि आपने समय समाप्त होने के बाद रिव्यु लेने का इशारा किया|

11.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! डेड प्लम्ब!! कोलकाता की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! हैदराबाद के गेंदबाजों ने अभी तक काफी कसी हुई गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया है यहाँ पर!!! टी नटराजन के हाथ लगती हुई पहली सफ़लता| रिंकू सिंह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप पर डाली गई जड़ में गेंद| बल्लेबाज़ फ्लिक शॉट खेलने गए| बॉल और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा फ्रंट पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने इसी बीच 15 सेकंड तक रिव्यु का कोई इशारा अम्पायर की ओर नहीं किया था जिसके बाद समय भी समाप्त हो गया और फिर बल्लेबाज़ अम्पायर से रिव्यु की मांग करने लगे| अम्पायर ने उन्हें बताया कि आपने समय रहते हुए रिव्यु नहीं लिया था और अब आपको जाना होगा वापिस| बल्लेबाज़ ने काफी देर अम्पायर्स के साथ बात की लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 94/5 कोलकाता| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: WICKET! Rinku Singh lbw b T Natarajan 5 (6b, 0x4, 0x6). KKR 94/5 (11.3 Ov). CRR: 8.17

11.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

11.2 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए दो रन बटोरा|

11.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर पुल शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने ने अपनी टीम के लिए दो रन बचाया और बाउंड्री सेफ़ कर लिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागते हुए 2 रन ले लिया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 89/4 कोलकाता|

10.5 ओवर (0 रन) कट किया इस गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की तरफ लेकिन रन का मौका नहीं बन सका|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

10.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: Sam Billings hits Washington Sundar for a 4! KKR 87/4 (10.2 Ov). CRR: 8.42

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

मैच रिपोर्ट