कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

कोलकाता की शानदार गेंदबाज़ी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने धुटना टेका!!! अब्दुल समद के द्वारा खेली गई छोटी सी पारी के दम पर हैदराबाद ने कोलकाता के सामने 116 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला केन द्वारा सही साबित नहीं हुआ| पहले ही ओवर से विकटों का सिलसिला ऐसा चला कि एक के बाद एक विकेट विलियमसन की सेना ने देती चली गई| केन की टीम ने 70 रन तक पहुँचते हुए अपने 5 बल्लेबाजों को गँवा दिया| अंत में अब्दुल समद (25) के साथ मिलकर राशिद खान (8) ने टीम के स्कोर को 115 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच कोलकाता की ओर से शिवम मावी, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती ने अपने खाते में 2-2 विकेट अर्जित किया| वहीँ उनका साथ देते हुए शाकिब अल हसन के नाम 1 विकेट आई| लेकिन अब देखना होगा कि क्या कोलकाता के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ इस लक्ष्य को हासिल करते हुए प्ले ऑफ की रेस में बरकरार रहते है|

19.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इसी के साथ हैदराबाद ने बोर्ड पर 115 रन लगाए| कवर्स के ऊपर से उठाकर मार दिया था, गैप मिला जहाँ से एक बाउंड्री हासिल हुई| अब कोलकाता के पास दो अंक हासिल करने के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा गया है|


19.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ पर खेला, फील्डर वहां तैनात, एक रन मिला|

19.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! कवर्स पर खेला जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

19.3 ओवर (1 रन) धीमी गेंद| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन यहाँ पर भी मिल पाया|

19.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक और सिंगल हासिल हुआ|

19.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

18.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

18.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

18.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

18.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट मावी के खाते में जाती हुई| 8 रनब बनाकर राशिद भी लौटे पवेलियन| इस बार भी ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| ये भी हेलिकॉप्टर शॉट था लेकिन इस बार धीमी गति की गेंद के कारण एलिवेशन नहीं मिल पाया और हवा में खिल गई गेंद| लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ठीक पहले अय्यर ने पकड़ा एक बेहतरीन कैच| इस बीच सऊदी ने कैच पकड़ने के बाद अय्यर से काफी देर बात की और उन्हें कुछ समझाया| 103/8 हैदराबाद|

18.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली गेंद पर आई बाउंड्री और इसी के साथ 100 रन भी यहाँ पर पूरे हुए| कमाल का हेलिकॉप्टर शॉट राशिद द्वारा ऑफ़ साइड पर|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सफल ओवर की समाप्ति हुई| 5 रन और एक बड़ी विकेट इस ओवर में आई| 99/7 हैदराबाद, दो ओवर शेष|

17.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बना|

17.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

17.3 ओवर (1 रन) 1 रन, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? भुवि को भेजा गया है...

17.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट हैदराबाद की गिरती हुई| 25 रन बंबकर समद भी लौट गए पवेलियन| साउदी के खाते में दूसरी सफलता| लेंथ बॉल थी जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| मिस टाइम कर गए जहाँ फील्डर ने आगे की तरफ आते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| एक आखिरी उम्मीद हैदराबाद की जिसपर पानी फिर गया| 95/7 हैदराबाद|

17.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का!! बैक टू बैक बिग हिट यहाँ पर अब्दुल समद के बल्ले से आती हुई| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला, हवा में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला सिक्स|

16.5 ओवर (6 रन) छक्का! प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन जिस तरह से उसकी जड़ तक पहुंचे और उठाकर लम्बा सिक्स मारा वो काबिले तारीफ है|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

16.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

राशिद खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट चक्रवर्ती के खाते में जाती हुई| होल्डर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| बड़ा झटका हैदराबाद को इस समय लगता हुआ| फ्लाईटेड गेंद थी जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| हवा में खिल गई गेंद, मानो एलिवेशन नहीं मिल पाया| वेंकटेश आगे की तरफ भागते हुए आये और एक आसान सा कैच लपक लिया| अब यहाँ से कोलकाता मुकाबले पर पकड़ बना चुकी है| 80/6 हैदराबाद|

टाइम आउट का हुआ समय! 16 के बाद 80/5 हैदराबाद| महज़ 4 ओवर शेष, कितने स्कोर तक जाती है ये टीम, देखना दिलचस्प होगा|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

15.4 ओवर (0 रन) स्पिन एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|

मैच रिपोर्ट