पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|


इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! रवी आते हैं और विकेट चटकाते हैं| पंजाब के लिए एक बड़ा विकेट| 67 रनों की एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत| अब यहाँ से फील्डिंग टीम की नज़र रन गति पर रोक लगाने पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर मिड विकेट की तरफ मारा था| हवा में खेल बैठे लेकिन सीधा फील्डर की गोद में चली गई ये गेंद और एक आसान सा कैच लपक लिया गया| पंजाब के पास रन गति पर रोक लगाने का एक सुनहरा मौका| 120/3 कोलकाता|

14.3 ओवर (0 रन) गुगली!! कट लगाने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|

14.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को चिप शॉट खेला लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई, फील्डर वहां मौजूद नहीं एक रन मिल गया|

14.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! रिवर्स स्वीप लगाया, गुगली को पहले ही पढ़ लिया था| शॉर्ट थर्ड मैन ऊपर था जिसकी वजह से ये एक आसान बाउंड्री बन गई| कमाल की बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

13.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर राणा ने गाइड करते हुए सिंगल लिया|

13.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

13.5 ओवर (1 रन) वाइड!! बैक ऑफ़ द हैंड बॉल!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा

13.4 ओवर (0 रन) कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ थर्ड मैन की ओर गाइड करने गए, बल्ले पर नहीं ऐया गेंद कीपर के हाथ में गई|

13.3 ओवर (4 रन) क्रैकिंग कवर ड्राइव!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए| कोई फील्डर हिला भी नहीं यहाँ पर|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! वेंकटेश अय्यर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर जाकर लैप शॉट खेला| शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

ऐलन को इस बीच लगी है चोट| लंगड़ाते हुए भी दिखे| पंजाब उम्मीद करेगी कि वो बिलकुल ठीक हों...

12.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को पॉवर के साथ सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ उसे पकड़ने गए| लेकिन गेंद उनके पैर को लगकर मिड ऑन की ओर गई जहाँ से फिर बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| फेबियन ऐलन गेंद को पकड़ने के लिए लंगड़ाते हुए गए|

12.5 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई|आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर  बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा, मिला सिक्स|

12.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

12.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की एपीआई, अम्पायर ने नकारा| पैड्स लाइन की फुल गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप किया, एक रन ,मिल गया| शायद गेंदबाज़ को ऐसा लगा हो कि गेंद पैड्स को लगी है इस लिए एलबीडबल्यू की अपील, कर बैठे, सही फ़ैसला अम्पायर के द्वारा देखने को मिला|

12.1 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ अय्यर ने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया| बढ़िया बल्लेबाज़ी और अपने फॉर्म को जारी रखते हुए| टीम को उनसे काफी उम्मीद थी और और उसपर खरे उतारते हुए| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए अपना पचासा पूरा किया| ये दूसरा लेग इस खिलाड़ी के नाम जाता हुआ| वह जी वाह!!

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में कट करते हुए एक रन निकाला|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

11.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

नितीश राणा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 34 रनों पर त्रिपाठी लौटे पवेलियन| एक महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत| टोपन स्पिन गेंद पर फंस गए| घुटना टिकाकर गेंद को स्लॉग स्वीप करने गए बल्ले के काफी ऊपर लग गई ये गेंद| हवा मिओं खिल गई जहाँ मिड विकेट से आगे की तरफ भागते हुए हूडा ने पकड़ा एक बेहतरीन रनिंग कैच| पंजाब को काफी समय से जिस विकेट की तलाश थी वो यहाँ पर बिश्नोई द्वारा दिलाई गई| 90/2 कोलकाता|

11.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए एक रन हासिल किया|

11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|

10.5 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| फुलटॉस गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

10.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल तो किया लेकिन डीप में फील्डर तैनात| एक ही रन मिला|

10.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.2 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! पॉइंट फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) ओह!!! रन आउट का मौका लेकिन चूक गए पॉइंट फील्डर!! अगर ये थ्रो सीधे स्टंप्स को जा लगती तो राहुल त्रिपाठी आउट हो जाते| क्रीज़ क्या वो तो फ्रेम में भी नहीं थे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| जहाँ से राहुल रन लेने के लिए भागे| फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लेग साइड फील्डर के हाथ में गई, एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट