किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ पंजाब ने कोलकाता को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर अपना कब्ज़ा कर लिया| आज के लिए बस इतना ही कल होगी आप से मुलाकात दिल्ली और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार क्रिस गेल को दिया गया जिसके बाद उन्होंने बात करते हुए अपनी ख़ुशी जताई| आगे कहा कि ये एक बेहतरीन और महत्वपूर्ण जीत है हमारे लिए| फील्डिंग के दौरान मस्ती करने पर कहा कि मैं काफी लम्बे समय से मैदान से बाहर रहा और अब अंदर आकर उसे एन्जॉय करना चाहता हूँ| सिंगल्स और डबल्स पर बोले कि वो टीम के लिए काफी ज़रूरी होता है इसलिए मैं उसपर खासा ध्यान दे रहा हूँ| सुनील नारेन पर आउट होने पर कहा कि उन्होंने कई बार मेरा विकेट हासिल किया है लेकिन अब मैं उन्हें काफी समझदारी से खेलता हूँ| जाते-जाते गेल बोले, मंदीप एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और जिस दुःख भरे माहौल से उबरने के बाद वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे वो काबिले तारीफ़ है|


मैच जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हम लगतार 5 मुकाबले को अपने नाम करते हुए पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गए| शुरुआत में पिच थोड़ी बल्लेबाज़ी के लिए टफ थी लेकिन जिस तरह से मंदीप ने बल्लेबाज़ी किया उससे उनके घर वाले और उनके स्वर्गवासी पिता को ख़ुशी हुई होगी| मुकाबला अगर हमने आज जीता है तो उसमे पूरे टीम मेंबर की मेहनत का नतीजा है| क्रिस गेल के बारे में राहुल ने कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं| जब वो टीम में आए तो समझ में नही आ रहा था कि उन्हें बल्लेबाज़ी के लिए कहाँ पर लाया जाए| क्योंकि सलामी बल्लेबाज़ी में मैं और मयंक अच्छा शुरुआत दे रहे थे| लेकिन फिर उन्हें तीसरे नंबर पर लेने का फ़ैसला किया गया जो अभी तक एकदम सही साबित हुआ है| जाते-जाते के एल राहुल ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले मुकाबले के ऊपर होगी कि मैच को जीत के प्ले ऑफ्स में अपनी जगह बनाए|

मैच गंवाकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हमने शुरुआत में बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर नही लगया| शारजाह जैसे छोटे बाउंड्री वाले मैदान पर हम 40 रन पीछे रह गए| इस मैदान पर अगर हम 190 के स्कोर तक पहुँचते तो गेंदबाजों को आसानी होती और हम मुकाबले को शायद अपने नाम कर पाते| आगे मॉर्गन ने कहा कि गेंदबाज़ी शुरुआत में तो लाइन पर हुई लेकिन छोटे मैदान पर अगर साझेदारी बन जाती है तो मुकाबले में वापस आना मुश्किल होता है| गेल और मंदीप के आउट होने का मौका कही नही बन सका जिसके कारण वो दोनों आराम से मुकाबले को अपनी ओर मोड़ ले गए|

149 रनों के छोटे स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर आए इयोन मॉर्गन ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमान किया| उनके लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ रहे वरुण चक्रवर्ती (4-0-34-1) जिन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया| उनका साथ देते हुए लौकी फर्गसन ने भी 1 विकेट अपने खाते में डाला| हालांकि इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने खासकर मंदीप ने जिस तरह से कोलकाता के स्पिनरों को खेला वो काबिले तारीफ था| अपने चुनिन्दा गेंदबाजों को टार्गेट करते हुए पुन्जबा ने इस जीत को शानदार तरीके से अंजाम दिया और प्ले ऑफ़ की दौड़ में अपनी दावेदारी पेश कर दी है|

मंदीप सिंह और क्रिस गेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने कोलकाता को 8 विकटों से बड़ी शिकस्त दे दिया| इसी के साथ लगातार पांच मुकाबले को जीतकर पंजाब पॉइंट्स टेबल में पहुंची चौथे नंबर पर| 150 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई पंजाब की शुरुआत शानदार रही| पंजाब को पहला झटका के एल राहुल (28) के रूप में लगा| उसके बाद क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आए क्रिस गेल (51) ने छक्के और चौके की बारिश करते हुए मंदीप सिंह (66) के साथ टीम को जीत के पार पहुँचाया|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ पंजाब ने 8 विकटों से मुकाबला जीत लिया| लगातार पांचवीं जीत टीम के लिए आती हुई| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए प्ले ऑफस की दौड़ में खुद को बनाए रखा है| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से लेग साइड पर टैप करते हुए रन पूरा किया|

18.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल गया यहाँ पर ओवर थ्रो के रूप में और स्कोर बराबर हो गया| थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेलते हुए रन की मांग थी| फील्डर द्वारा ओवर थ्रो हुआ और रन मिल गया|

18.3 ओवर (1 रन) समझदारी से थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल किया| लक्ष्य से 2 रन दूर|

18.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! 51 रन बनाकर गेल लौटे पवेलियन लेकिन अब कोलकाता के लिए काफी देर हो चुकी है| स्लोवर बाउंसर को थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से मारने गए थे| कम गति के कारण ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद और घेरे के अंदर खड़े फील्डर की तरफ गई| जिन्होंने आगे की तरफ भागते हुए कैच को लपका| 147/2 पंजाब| KKR vs KXIP: Match 46: WICKET! Chris Gayle c Prasidh Krishna b Lockie Ferguson 51 (29b, 2x4, 5x6). Kings XI Punjab 147/2 (18.1 Ov). Target: 150; RRR: 1.64

17.6 ओवर (6 रन) छक्का!! जीत से महज़ 3 रन दूर पंजाब| विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया और बड़े आराम से मैक्सिमम हासिल किया| KKR vs KXIP: Match 46: It's a SIX! Mandeep Singh hits Pat Cummins. Kings XI Punjab 147/1 (18.0 Ov). Target: 150; RRR: 1.50

17.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को हुक करने गए लेकिन बीट हुए| अच्छी गेंदबाज़ी कमिंस द्वारा|

17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! 14 गेंद 9 रनों की दरकार| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में मारा और गैप से बाउंड्री अर्जित कर ली है| KKR vs KXIP: Match 46: Mandeep Singh hits Pat Cummins for a 4! Kings XI Punjab 141/1 (17.4 Ov). Target: 150; RRR: 3.86

17.3 ओवर (0 रन) रूम बनाकर मारने का प्रयास लेकिन चूक गए मंदीप वाहन पर|

17.2 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला और रन बटोरा|

17.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर!! जड़ में डाली गई गेंद को गेल ने ब्लॉक कर दिया वहां पर|

पैट कमिंस (3.0-0-20-0) आये हैं अपना आखिरी ओवर लेकर...

16.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए| गेंद बल्ले पर नही ऐया| पैड्स को लगती हुई थर्ड मैन की ओर गई लेग बाई के रूप में आया 1 रन| पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 14 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ क्रीज़ गेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल कीपर की ओर गई| कार्तिक से हुई मिस्फील्ड और गेल ने लिया 1 रन| KKR vs KXIP: Match 46: FIFTY! Chris Gayle completes 50 (25b, 2x4, 5x6). Kings XI Punjab 134/1 (16.4 Ovs). Target: 150; RRR: 4.8

16.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को गेल ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

16.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर क्रिस गेल के बल्ले से आता हुआ| आगे डाली हुई गेंद को इस बार गेल ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| KKR vs KXIP: Match 46: It's a SIX! Chris Gayle hits Lockie Ferguson. Kings XI Punjab 133/1 (16.2 Ov). Target: 150; RRR: 4.64

16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! टॉप एज लेकिन भाग्यशाली रहे गेल| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए| बल्ले के ऊपर लगती हुई गेंद गई फाइन लेग की दिशा में मिला चार रन| KKR vs KXIP: Match 46: Chris Gayle hits Lockie Ferguson for a 4! Kings XI Punjab 127/1 (16.1 Ov). Target: 150; RRR: 6

टाइम आउट का इशारा अम्पायर दवारा| 16 ओवर की समाप्ति के बाद 123/1 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर मंदीप सिंह अपना अर्धशतक लगाकर बल्लेबाज़ी करते हुए वहीँ उनका साथ देते हुए क्रिस गेल भी छक्के और चौके लगा रहे हैं| कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन की मुशकिले बढ़ती हुई नज़र आ रही है| पंजाब को जीत के लिए 24 गेंदों पर 27 रनों की दरकार...

15.6 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री| 24 गेंद 27 रनों की दरकार| बेहतरीन अंदाज़ में टीम को जीत की रेखा के पास लेकर जाते हुए मंदीप| छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया और गैप से चार रन हासिल किया| KKR vs KXIP: Match 46: Mandeep Singh hits Prasidh Krishna for a 4! Kings XI Punjab 123/1 (16.0 Ov). Target: 150; RRR: 6.75

15.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को पंच करते हुए रन पूरा किया|

15.4 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी एक साथ मंदीप सिंह का छठा अर्धशतक भी पूरा हुआ| साल 2017 के बाद पहला| काफी खुश होंगे अपनी इस पारी से मंदीप आज| अब टीम को जीत की रेखा के पार ले जायेंगे| लेग साइड पर गेंद को खेला और एक रन हासिल किया| अर्धशतक पूरा करते ही ऊपर की तरफ इशारा किया और धन्यवाद अदा किया| KKR vs KXIP: Match 46: FIFTY! Mandeep Singh completes 50 (49b, 6x4, 1x6). Kings XI Punjab 118/1 (15.4 Ovs). Target: 150; RRR: 7.38

15.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| अर्धशतक से मात्र एक रन दूर मंदीप| KKR vs KXIP: Match 46: Mandeep Singh hits Prasidh Krishna for a 4! Kings XI Punjab 117/1 (15.2 Ov). Target: 150; RRR: 7.07

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को पॉइंट की तरफ कट किया लेकिन गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट