इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली ने केकेआर को हराकर चौथे मैच में दूसरी जीत हासिल करते हुए बता दिया कि वह हार नहीं मानने जा रहा है. और इस जीत में जहां कुलदीप यादव एक बड़ा कॉन्फिडेंस मैनेजमेंट के लिए लेकर आए, तो पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन अर्द्धशतक जड़कर एक बार फिर से फैंस का भी दिल जीत लिया. और इस पारी से पृथ्वी ने मैसेज दे दिया कि उनका बल्ला इसी अंदाज में बोलेगा, जो उनकी एक तरह से नैसर्गिक भाषा बन गयी है. पृथ्वी ने केकेआर के बॉलरों के सामने साहस से बैटिंग करेत हुए 29 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों 51 रन बनाए.
पृथ्वी ने मानो वहीं से शुरू किया जहां उन्होंने वीरवार को लखनऊ के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में छोड़ा था. पृथ्वी ने उस मैच में भी 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों से 61 रन बनाकर बताया था कि वह इस टूर्नामेंट में कैसी एप्रोच अपनाने जा रहे हैं. और ऐसी ही एप्रोच इस छोटे कद के बल्लेबाजों ने केकेआर के सामने रखते हुए लगातार दूसरा अर्द्धशतक बना डाला.
यह भी पढ़ें: फैंस सहित दिग्गजों को समझ नहीं आया दिल्ली का सरफराज खान के साथ यह बर्ताव, सोशल मीडिया पर रोष
बटलर से चल रही है टक्कर
यह कहना गलत नहीं होगा कि इन खेले चार मैचों में 40.00 के औसत से अभी तक 160 रन बनाकर पृथ्वी शॉ ने दिखा दिया है कि वह जारी संस्करण में टॉप बल्लेबाजों से बराबर लोहा लेंगे. पृथ्वी फिलहाल इस मैच के बाद टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर चल रहे हैं, जिसमें उनके टीम इंडिया के कंपटीटर शुबमन गिल भी शामिल हैं. बटलर के 218 और गिल के 180 रन हैं. मतलब गिल से ज्यादा पीछे नहीं हैं पृथ्वी
यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट से दिला दी वॉर्नर को SRH की याद, कही दिल को छू लेने वाली बात
मिला मोटा पैसा वसूल करा देंगे पृथ्वी!
पृथ्वी साल 2018 से दिल्ली के साथ जुड़े हैं. और इस साल से पहले तक दिल्ली ने इस बल्लेबाज को हर साल 1.20 करोड़ फीस के रूप में चुकाए, लेकिन इस साल पृथ्वी को पिछले साल की तुलना में दिल्ली ने पांच गुना से भी ज्यादा फीस दी है. पृथ्वी अब अगले तीन साल तक दिल्ली से हर साल 7.50 करोड़ रुपये वसूलेंगे. और जैसी फॉर्म उन्होंने दिखायी है, उससे लग रहा है कि वह दिल्ली का पैसा वसूल करा देंगे.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe