'डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने नाम बदल लिया था', कपिल देव ने अर्जुन तेंदुलकर को दी खास सलाह

भारत के पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendular) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को एक ऐसी सलाह दी है जिसे मानकर वो अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कपिल देव ने अर्जुन तेंदुलकर को दी खास सलाह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कपिल देव ने अर्जुन तेंदुलकर को दी खास सलाह
  • कपिल देव ने कहा, ज्यादा दबाव में न आए अर्जुन
  • आईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं खेल पाए अर्जुन तेंदुलकर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत के पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendular) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को एक ऐसी सलाह दी है जिसे मानकर वो अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं. दरअसल आईपीएल 2022 के दौरान अर्जुन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके बाद हर तरफ एक ही चर्चा हुई कि आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि औपचारिक वाले मैच में  भी मुंबई मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. ऐसे में महान कपिल देव ने अर्जुन को लेकर अपनी बात कही है. 

ICC चेयरमैन ने ऐसा कहकर क्रिकेट के फैन्स को दिया शॉक, भविष्य में टेस्ट होंगे कम..

एबीपी अनकट से बात करते हुए कपिल ने कहा कि, 'हर कोई अर्जुन को लेकर बात कर रहा है, हमें उसे छोड़ देनी चाहिए. उसपर दबाव नहीं बनाना चाहिए. अर्जुन को फ्री माइंड के साथ अपने गेम पर ध्यान देने की जरूरत है. महान कपिल देव ने कहा कि यदि अर्जुन अपने पिता से आधे भी हो गए तो उनके लिए बड़ी बात होगी.'

स्लिप में 6 फील्डर, स्विंग गेंदबाजी का जलवा, टेस्ट क्रिकेट ने जीता पैट कमिंस का दिल

भारत को 1983 का विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने कहा कि, 'पिता के नाम के साथ आगे आना उसके लिए बड़ी चुनौती है. डॉन ब्रैडमैन की बेटे ने तो दबाव से बचने के लिए अपना नाम बदल लिया था. उन्होंने अपना सरनेम हटा लिया था, क्योंकि सभी को उनसे यही उम्मीद थी कि वो भी ब्रैडमैन की तरह की कुछ बड़ा करेंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं है. मैं यही कहना चाहूंगा कि उसे बिना कहीं देखे अपने लक्ष्य पर कायम रहना होगा. फ्री होकर खुद के लिए खेलना होगा. अर्जुन को अभी ज्यादा अनुभव भी नहीं हैं उसे समय के साथ और भी ज्यादा समझ आएगी.'

IND vs SA T20: इन खिलाड़ियों के पास बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका, टीम इंडिया World Record बनाने के करीब

बता दें कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड से जब अर्जुन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, अभी उसे और भी काम करने की जरूरत है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार की दरकार है. उसे अपने खेल पर और सुधार करनी है. मुझे यकीन है वह जरूर खेलेगा. लेकिन मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में आने से पहले उसे अपने पर कुछ काम करने की जरूरत है. बता दें कि इस बार के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया था. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Mukesh Sahni नाराज, नए विवाद का आगाज! | Bihar Chunav | VIP | Top News