Jacob Bethell Record Youngest Overseas Batter in IPL History: आईपीएल 2025 में एक नया कीर्तिमान इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जैकब बेथेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया. बेथेल ने महज (21 साल और 192 दिन) की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की और *आईपीएल इतिहास के सबसे युवा विदेशी बल्लेबाज़* बन गए जिन्होंने अर्धशतक लगाया. अपना पहला घरेलू मैच खेल रहे बेथेल निडर और शानदार दिखे, उन्होंने खलील अहमद की गेंदों को आसानी से फ्लिक और पुल किया. उन्होंने 28 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाकर अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया. 21 साल और 192 दिन की उम्र में वह आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले सबसे युवा विदेशी बल्लेबाज़ों में जेक फ्रेज़र-मैकगर्क (22 साल 1 दिन), शिमरोन हेटमायर (22 साल 129 दिन), सैम करन (22 साल 142 दिन) और क्विंटन डिकॉक (22 साल 143 दिन) का नाम शामिल था. लेकिन जैकब बेथेल ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए नया मुकाम हासिल कर लिया है.
आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा विदेशी बल्लेबाज
21 वर्ष 192 दिन - जैकब बेथेल बनाम CSK, बेंगलुरु, 2025
22 वर्ष 1 दिन - जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम LSG, लखनऊ, 2024
22 वर्ष 129 दिन - शिमरॉन हेटमायर बनाम SRH, बेंगलुरु, 2019
22 वर्ष 142 दिन - सैम करन बनाम MI, शारजाह, 2020
22 वर्ष 143 दिन - क्विंटन डी कॉक बनाम SRH, रायपुर, 2015