इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा सिटी पर नियंत्रण पाने की योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना से गाजा के करीब 10 लाख लोगों का विस्थापन होगा और गाजा में मानवीय संकट और गंभीर हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस निर्णय की कड़ी आलोचना की है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ भी शामिल हैं.