IPL 2023: तुर्की के इस्तांबुल में हो सकती है इस बार की IPL नीलामी, इन पांच स्थानों को शॉर्टलिस्ट किया गया

IPL 2023: आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला आईपीएल संचालन परिषद (IPL Governing Council) की बैठक में किया जाएगा जो नए अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल की अध्यक्षता में जल्द ही पहली बार बैठक करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IPL Mini Auction
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारी के अनुसार इस्तांबुल उन पांच संभावित स्थलों में शामिल है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की नीलामी की मेजबानी की दावेदारी में शामिल हैं. तुर्की की राजधानी और आम तौर पर नीलामी की मेजबानी करने वाले बेंगलुरु के अलावा नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी दावेदारों में शामिल हैं.

हालांकि आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला आईपीएल संचालन परिषद (IPL Governing Council) की बैठक में किया जाएगा जो नए अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल की अध्यक्षता में जल्द ही पहली बार बैठक करेगी.

BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन हम इस्तांबुल पर गौर कर रहे हैं. कोविड महामारी शुरू होने के बाद से हम टीम और उनके अधिकारियों से सामान्य माहौल में नहीं मिले हैं और इस तरह हम ऐसा कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “अंतिम फैसला हालांकि सभी हितधारकों से बातचीत के बाद किया जाएगा.”

पिछले साल के विपरीत इस साल छोटी नीलामी (IPL Mini Auction) होगी. सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा गया है जिन्हें वे अपने साथ बरकरार रखेंगी.

साथ ही अगले साल के लिए वेतन की सीमा को भी बढ़ाकर 90 करोड़ से 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है.

Kohli की Virat पारी से घबराया इस टीम का कप्तान, कहा - उम्मीद है पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे

भारत के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन से बौखलाए पूर्व PAK कप्तान ने Shaheen Afridi की फिटनेस पर उठाए सवाल

‘ये वो Shaheen नहीं था जिसे हम जानते हैं', पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों ने जूनियर Afridi को लेकर सवाल उठाए

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों हारी BJP, JDU के सरयू राय ने क्या बताया? | JMM | Hemant Soren