ईशान किशन ने बताया, युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा?

आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले क्रिकेटर बने हैं. ईशान को मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ईशान किशन ने बताया कौन तोड़ेगा युवी के 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड

आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले क्रिकेटर बने हैं. ईशान को मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. अब ईशान की श्रेणी बड़े खिलाड़ियों में होने लगी है. वैसे, हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में ईशान अर्धशतक नहीं लगा पाए लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि आने वाले मैचों में उनसे बल्ले से बड़े से बड़े स्कोर निकल सकते हैं. अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ईशान ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने को लेकर अपनी राय दी है .

रिद्धिमान साहा ने पत्रकार के नाम के खुलासे पर कही अपनी बात, बोले कि..'

दरअसल SGTV के यू-ट्यूब चैनल पर जब उनसे पूछा गया कि युवी द्वारा मारे गए 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ तोड़ेगा, इस पर ईशान ने रिएक्ट करते हुए जवाब दिया है. 

ईशान ने सीधे तौर पर कहा है कि  यूं तो मैं, हार्दिक और ऋषभ पंत तीनों इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हार्दिक इस रिकॉर्ड को जल्दी बना लेंगे. हार्दिक के पास 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने की क्षमता है. इसके अलावा ईशान ने यह भी कहा कि बचपन में वो ब्रायन लारा की बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित थे.

Advertisement

ईशान किशन ने उस गेंदबाज का भी नाम बताया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना चुनौती भरा रहता है.  ईशान ने कहा कि जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. उनकी हाईट ज्यादा है और उनकी गेंद तेज भी रहती है. जिसके कारण उनको खेलना मुश्किल भरा रहता है. 

Advertisement

PAK गेंदबाज ने जोश में खो दिया आपा, साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, फिर करना पड़ा ऐसा- Video

Advertisement

ईशान को साल 2018 में मुंबई ने 6.2 करोड़ में खरीदकर टीम में पहले भी शामिल किया था, मुंबई के लिए ईशान ने 41 मैच खेलकर 1133 रन बना चुके हैं. ईशान ओपनर के तौर पर भी टीम इंडिया की पसंद बन चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल होना है. ऐसे में रोहित के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं.

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संतों से समझिए दुनिया को कैसे जोड़ता है महाकुंभ? | महाकुंभ महाकवरेज