के एल राहुल पर भारी पड़े ईशान किशन, बांग्लादेश में हुई खराब फिल्डिंग को लेकर कह दी बड़ी बात

भारत ने जीत के साथ साल की शुरुआत की और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की. इसी मैच में ईशान किशन ने भी अपनी ज़बरदस्त फिल्डिंग स्किलस दिखाई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ईशान किशन के शानदार कैच पर मिल रहे ज़बरदस्त रिएक्शन
नई दिल्ली:

भारत ने जीत के साथ साल की शुरुआत की और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की. शिवम मावी ने इस मैच में भारत के लिए डेब्यू किया और असाधारण खिलाड़ी के रूप में उभ कर सामने आए.  उन्होंने अपने चार ओवरों में एक-एक विकेट झटके और सिर्फ 22 रन दिए. दूसरी तरफ उमरान मलिक का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा. जम्मू और कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ ने 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी की और अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट झटके.

इन दोनों के अलावा इशान किशन ने भी अपने ग्लववर्क से सभी को प्रभावित किया. किशन ने मैच के दौरान शायद ही किसी गेंद को अपने पास से जाने दिया. वहीं उमरान मलिक की गेंद पर चरिथ असलंका को आउट करने के लिए एक शानदार कैच भी लिया.

गेंद को पकड़ने के लिए उन्होंने पहले हवा में डाइव किया और एक लंबी दौड़ लगाते हुए ग्राउंड के बड़े हिस्से को कवर किया, साथ ही हर्षल पटेल को कैच के लिए नहीं आने का संकेत दिया. यह पल फैंस के बीच ज़बरदस्त हिट साबित हुआ. सोशल मीडिया पर लोगों ने किशन की शानदार एथलेटिक स्किल के लिए सराहना की.

बीसीसीआई ने इससे पहले बुधवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें किशन को फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अपनी राय साझा करते हुए देखा जा सकता है. इशान ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली श्रृंखला में भारत की खराब फिल्डिंग की ओर भी इशारा किया, जहां टीम ने कुछ मौके गंवाए थे.


किशन ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने देखा है कि जब हम बांग्लादेश में कैच पकड़ने के लिए जा रहे थे तो कॉल करना एक समस्या थी."

Advertisement

बतो हें कि केएल राहुल, जो बांग्लादेश वनडे सीरीज़ में विकेटकीपर थे, ने भी पहले वनडे के दौरान इसी तरह का प्रयास किया था, लेकिन गेंद उनके दस्तानों से बाहर निकल गई थी, जो कि पहले वनडे में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई क्योंकि भारत एक विकेट से हार गया था.

किशन ने कहा कि “मेरा प्लेन ये था कि अगर मैं कैच के लिए जा रहा हूँ तो मैं पूरी कोशिश करूँगा जिससे मिसअंडरस्टेंडिंग ना हो और इससे बचा जा सके. इसलिए मैंने कॉल किया. प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी मैं दिलीप सर से हाई कैच में कॉल करने की इंपोर्टेंस के बारे में बात कर रहा था. हमने सॉफ्टबॉल के साथ हाई कैच लेने की प्रैक्टिस की और सारी मेहनत रंग लाई.”

Advertisement

वहीं कोच भी इशान के प्रयास से काफी प्रभावित थे. उन्होंने कहा कि “खेल को देखते हुए ये एक महत्वपूर्ण कैच था. दिलीप ने कहा, असलंका हमारे खिलाफ अच्छा खेलते हैं. “एक फील्डिंग कोच के रूप में मैंने बाहर से जो सबसे अच्छी चीज देखी, वह यह कि इतना दौड़ते हुए कैच लेना बहुत कठिन है. हम सभी जानते हैं कि आपकी स्पीड अगर अच्छी है तभी आप इस तरह का कैच कर सकते हैं. इसलिए यह देखना शानदार था.”
 

Advertisement

SPECIAL STORIES

के एल राहुल पर भारी पड़े इशान किशन, बांग्लादेश में हुई खराब फिल्डिंग को लेकर कह दी बड़ी बात

"मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं," कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों के चयन पर

"कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल से हटने को कह सकता है बोर्ड, विश्व कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए 20 नाम," रिपोर्ट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar CM Nitish Kumar Hijab Controversy: CM नीतीश के हिजाब विवाद पर सियासत! देखें कौन क्या बोला?
Topics mentioned in this article