Isa Guha, IND vs AUS: बुमराह पर 'नस्लीय टिप्पणी' करने के बाद ईशा गुहा ने मांगी माफी तो रवि शास्त्री ने ऐसे किया रिएक्ट

Isa Guha react on Jasprit Bumrah:  ईशा गुहा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Isa Guha react on Jasprit Bumrah: 

Isa Guha on Jasprit Bumrah: महिला कमेंटेटर बनीं ईशा गुहा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए ऑन एयर माफी मांगी है. ब्रिसबेन में चल रहे तीसरे टेस्ट (IND vs AUS, 3rd Test) के दूसरे दिन मैच की कमेंट्री करते हुए गुहा ने बुमराह की तारीफ कर रही थीं, लेकिन उन्होंने एक विवादित टिप्पणी की, जिससे फैन्स निराश हो गए.  उन्होंने बुमराह को ‘एमवीपी- मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट' कहा.  उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके बाद गुहा ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. ईशा गुहा ने लाइव टीवी पर आकर माफी मांगी, ईशा ने कहा, " कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका कई अलग-अलग तरीकों से अर्थ लगाया जा रहा है. मैंने जो कहा उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. मैं उसके लिए माफी मांगती हूं."

गुहा ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मैं समानता की वकालत करती हूं और एक ऐसी व्यक्ति हूं जिसने अपना करियर खेल में समावेश और समझ के बारे में सोचने में बिताया है." वहीं, गुहा के लाइव टीवी पर माफी मांगने पर रवि शास्त्री ने रिएक्ट किया और ईशा गुहा को "बहादुर महिला" करार दे दिया है. 

शास्त्री ने गुहा को लेकर कहा, "लाइव टेलीविज़न पर माफ़ी मांगने के लिए कुछ हिम्मत की ज़रूरत होती है..आपने सबके सामने आकर माफी मांग ली है. खेल खत्म हो गया है..लोगों को गलतियां करने का अधिकार है, हम सभी इंसान हैं..कभी-कभी जब आपके हाथ में माइक होता है, तो ऐसी चीजें हो जाती है.... चलिए आगे बढ़ते हैं."

Advertisement

बता दें कि गाबा टेस्ट मैच में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 6 विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistani Officer ने LIVE Press Conference में खोल दिया Pulwama Attack का पूरा सच!