भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम आयरलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक स्शांदर ओवर की समाप्ति| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ| 24/2 आयरलैंड|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|


4.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप या टफ चांस!! इस टफ चांस ही कहा जाएगा| शॉर्ट कवर्स पर एक हाथ से गायकवाड ने हवा में छलांग लगाते हुए उसे लपकना चाहा लेकिन गेंद हाथों में आकर निकल गई| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| खड़े-खड़े पंच कर दिया था हवा में इस गेंद को जहाँ से एक शानदार प्रयास देखने को मिला| अंत में सिंगल मिल गया|

4.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! शॉर्ट पिच गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| प्रसिद्ध ने खुद ही उसे फील्ड किया और बल्लेबाज़ की तरफ थ्रो किया जो उने शरीर से जा लगा| इसके तुरंत बाद कृष्णा ने माफी मांगी| रन का मौका नहीं बन पाया|

4.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (2 रन) स्लोवर बाउंसर!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए उसे फाइन लेग की तरफ पुल किया| डीप में उसे फील्ड किया गया| दो ही रन मिल पाया| 22/2 आयरलैंड|

3.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को कट किया लेकिन पॉइंट फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया| रन का मौका नहीं बन सका|

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

3.3 ओवर (0 रन) शॉर्ट पिच गेंद से बल्लेबाज़ को चौंकाया| कान के पास से सीटी बजाती हुई निकली ये गेंद और कीपर के दस्तानों में गई|

3.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे पॉइंट की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| बढ़िया रनिंग विकटों के बीच देखने को मिली है|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

हैरी टेक्टर के रूप में अगले बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आयेंगे...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा बड़ा झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!!! लॉर्कन टकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे!! प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी पहली विकेट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़ और बॉल सीधा बल्ले के स्टिकर के पास लगकर मिड ऑन की ओर हवा में गई| इसी बीच दो फील्डर वहां पर मौजूद थे शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड लेकिन अंत में गेंद पर अपनी नज़रें जमाते हुए गायकवाड ने कोई गलती नहीं किया और कैच को पकड़ा| 19/2 आयरलैंड|

2.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

2.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखे!!! गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अंदाज़ की ओर गई और पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिल सका|

लॉर्कन टकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!!! कॉट अर्शदीप सिंह बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा| पहला झटका आयरलैंड को लगता हुआ| कृष्णा ने भारत को दिलाई पहली सफलता| बिना खाता खोले पॉल लौटे पवेलियन| शॉर्टपिच डाली गई थी गेंद| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर थी और वहीँ से पुल लगाने गए| बीच बल्ले पर नहीं ले पाए| टॉप एज लगा और फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई गेंद| डीप से आगे आते हुए फील्डर अर्शदीप ने एक बढ़िया जज कैच लपका और कीपर से टकराने से भी बचे| 19/1 आयरलैंड|

2.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| रन नहीं हुआ|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की दिशा में जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

प्रसिद्ध कृष्णा को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पंच शॉट लगाने गए थे लेकिन इन साइड एज लेकर पैड्स से जा टकराई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे पॉल| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) चतुराई भरी गेंदबाजी| स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को छकाया| फाइन लेग की तरफ उसे पुल किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! अपिश ड्राइव!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल पर दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया और ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

1.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| कोई रन नहीं होगा|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! फ्लिक शॉट| हवा में थी गेंद लेकिन गैप से मिड विकेट बाउंड्री की तरफ निकल गई चार रनों के लिए| फील्डर ने इस बार गेंद का पीछा भी नहीं किया क्योंकि ये काफी अच्छी तरह से टाइम किया गया था|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को ड्राइव करने गए लेकिन दूर ही रह गए| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

अर्शदीप सिंह दूसरे छोर से गेंद लेकर आये हैं...

0.6 ओवर (3 रन) तीन रन!!! इसी के साथ हुई पहली ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई में गई| इसी बीच फील्डर उसके पीछे भागे और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| हालाँकि इसी दौरान बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 3 रन पूरा कर लिया|

0.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ बालबर्नी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद कप्तान द्वारा आखिरी पलों में रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद स्टम्प्स को किस कर रही थी| गति के साथ अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था|

0.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| रन का मौका नहीं बन सका|

0.3 ओवर (5 रन) वाइड और चौका! पंजा खुला इस गेंद पर!! लेग स्टम्प के काफी बाहर| कीपर ने अपने बाएं ओर फुल स्ट्रेच करते हुए बॉल को अपने दस्तानों में लेना चाहा लेकिन दूर रह गई उनसे गेंद| चार रन मिल गया अतिरिक्त के रूप में यहाँ पर|

0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! इस बार लेग कटर गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दिया| बालबर्नी ने उसे डिफेंड करने का सोचा और वही किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!! ओह!! वाट अ बॉल!! प्ले एंड मिस!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कीपर ने उसे अपने दस्तानों में लिया| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को खोलकर रख दिया|