बुमराह के बैक-अप बॉलर के चयन की खबर आयी, तो उमरान मलिक ने ईरानी ट्रॉफी में दिखाया दम

उमरान (Umran Malik) का प्रदर्शन यह ऐसे समय आया जब एक दिन पहले ही इस तरह की रिपोर्ट आयी है कि उन्हें और मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह के बैक-अप बॉलर के रूप में विश्व कप टीम के साथ ले जा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 World Cup 2022: उमरान मलिक का विश्व कप टीम के साथ जाना पक्का दिख रहा है
नई दिल्ली:

राजकोट में शनिवार से सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच शुरू हुए पांच दिनी मुकाबले के पहले दिन हनुमा विहारी की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया ने मुकाबले के पहले दिन ही 25 ओवर से पहले ही सौराष्ट्र को सिर्फ 98 रन पर ढेर कर दिया. और अगर ऐसा हुआ, तो उसकी वजह रहे मुकेश कुमार और अब टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले फिर से चर्चा के केंद्र में आए उमरान मलिक (Umran Malik) जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. उमरान (Umran Malik Shines) का प्रदर्शन यह ऐसे समय आया जब एक दिन पहले ही इस तरह की रिपोर्ट आयी है कि उन्हें और मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह के बैक-अप बॉलर के रूप में विश्व कप टीम के साथ ले जा जा सकता है. और इसके अगले दिन ही उमरान मलिक ने दिखा दिया कि सेलेक्टों का यह फैसला एकदम सही है. 

भारत ने चयन में गलती की, यह पेसर अभी भी हो सकता है बुमराह का अच्छा विकल्प," पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा

अब बुमराह को लेकर आयी यह नयीं खबर, पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !

Advertisement

उमरान मलिक को पहले बदलाव के रूप में लाया गया. और आते ही उन्होंने वह असर छोड़ा जिसके लिए यह गेंदबाज जाना जाता है. और एक के बाद एक प्रहार मलिक ने सौराष्ट्र पर किेए. और जब सौराष्ट्र क पारी खत्म हुई, तो मलिक शेष भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर रहे. उमरान ने सिर्फ 5.5 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 

Advertisement
Advertisement

इस परफॉरमेंस ने उमरान ने मैसेज दे दिया है कि अगर उन्हें दिलीप वेंगसरकर जैसा खिलाड़ी चोटिल बुमराह की जगह टीम में जगह देने की जोरदार मांग कर रहा है, तो वह एकदम सही हैं. यह बताता है कि उमरान पूरी लय में है. अब आगे देखने की बात यही होगी कि उमरान की किस्मत किस करवट बैठती है. 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम ने कर ली कोहली के एक विराट रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामलें में चारों को दी मात

'इस युवा की नजर तेंदुलकर के सुपर से ऊपर के रिकॉर्ड की बराबरी पर, कारनामा करने वाले इतिहास में सचिन इकलौते

'इस फायर परफॉरमेंस ने भी की सिराज की टीम इंडिया में वापसी में मदद, कौन जानता है कि..

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Lilavati Hospital Fraud: मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा | City Center