दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण एक्यूआई स्तर खतरनाक 'गंभीर+' श्रेणी में पहुंच गया है रविवार सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 489 रिकॉर्ड किया गया जो शहर के कई इलाकों में 450 से ऊपर पहुंचा है मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण आने वाले दिनों में प्रदूषण स्तर में कुछ कमी आने की उम्मीद है