अब मुंबई के सरफराज खान को राष्ट्रीय सेलेक्टरों का रोकना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमिकन है ! पिछले कुछ सीजन से रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बरसा रहे सरफराज ने भारतीय टेस्ट टीम के फाइनल ट्रॉयल के रूप में खेली जाने वाली पांच दिनी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद शतक जड़ डाला. दिन का खेल खत्म होने के समय यह 24 साल का बल्लेबाज 126 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्कों से 125 कन बनाकर नाबाद है. उनकी इस पारी से शेष भारत ने सौराष्ट्र के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं. और उसके पास 107 रन की बढ़त है. सौराष्ट्र की पहली पारी सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गयी थी.
अब बुमराह को लेकर आयी यह नयीं खबर, पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !
घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन
सरफराज ने इस साल रणजी ट्रॉफी में भी जमकर रन बरसाए थे और वह इस घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सरफराज ने इस साल खेले 6 मैचों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाए. इसमें उन्होंने चार शतक और दो अर्द्धशतक जड़े. अगर मुंबई की टीम फाइनल में पहुंची, तो इसमें सरफराज की बल्लेबाजी का बड़ा अहम योगदान रहा.
सूर्यकुमार यादव की खास बधाई
इन दिनों बल्ले से आग बरसा रहे सूर्यकुमार यादव ने अपने मुंबइया साथी के नाबाद शतक का टीवी पर लुत्फ उठाया. और जैसे ही सरफराज ने शतक पूरा किया, तो सूर्यकुमार ने टीवी पर सरफराज की तस्वीर के सामने सेल्फी लेते हुए पोस्ट "आप पर बहुत बहुत बहुत गर्व है"
यह भी पढ़ें:
बाबर आजम ने कर ली कोहली के एक विराट रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामलें में चारों को दी मात
'इस फायर परफॉरमेंस ने भी की सिराज की टीम इंडिया में वापसी में मदद, कौन जानता है कि..