IPL Media Rights: आईपीएल मीडिया राइट्स की बोली पहले ही दिन 43,000 करोड़ को छू गयी, पिछली बार से ढाई गुना रकम

IPL Media Rights Update: अगले पांच साल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए ई-ऑक्शन आज से शुरू हो गया है और 13 जून को ही विनर का ऐलान हो जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

IPL Media Rights Latest Update: आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर

IPL Media Rights Latest Update: अगले पांच साल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए रविवार से शुरू हुई ई-ऑक्शन के पहले दिन बोली 43,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी. पिछली नीलामी की तुलना में पहले ही दिन यह रकम ढाई गुना बढ़ चुकी है और इसमें सोमवार को और भी ज्यादा इजाफा होने की पूरी उम्मीद है. बोली में पर निगाह जमाए लोगों के अनुसार मीडिया राइट्स के लिए लगी बोली में पहले दिन डिजनी  स्टार, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क  इंडिया और वायाकॉम 18 ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए सभी मैचों के लिए प्रसारण अधिकारों के लिए बोली लगायी. वहीं, डिजिटल अधिकारों के लिए डिजनी+हॉट स्टार और रियांसस जियो के बीच मुकाबला हुआ. ध्यान दिला दें कि साल 2018-22 तक के मीडिया अधिकारों से बीसीसीआई को 16,347 करोड़ रुपये मिले थे, तो वहीं इस बार चार ग्रुपों को मिलाकर बीसीसीआई ने बोली का बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपये तय किया है. मतलब यह है कि पहले दिन नीलामी बेस प्राइस से दस करोड़ रुपये ज्यााद पहुंच गयी है.

यह भी पढ़ें: पहले ही दिन प्रति मैच बोली 100 करोड़ के पार पहुंची, पिछली बार से दोगुनी रकम

सभी की नजरें शुरुआती दो कैटेगिरी पर लगी हैं, जिसमें टीवी और डिजिटल अधिकार शामिल हैं. माना जा रहा है कि डिजिटल अधिकारों के लिए बोली ज्यादा आक्रामक होगी. वजह यह है कि 2023-27 की नीलामी के बाद डिजिटल अधिकारों का शेयर 50 प्रतिशत होने जा रहा है. वर्तमान में कुल मीडिया अधिकारों में टीवी राइट्स की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत और डिजिटिल अधिकारों की हिस्सेदारी 44 फीसद है.

IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार ने बताया, कैसे मिलेगी जीत, 'कप्तान' पंत के लिए कही ऐसी बात

बता दें कि बीसीसीआई ने 2023 से 2017 के लिए मीडिया राइड्स के टेंडर निकाले हैं, वर्तमान में मीडिया राइड्स स्टार-डिज्नी के पास है. लेकिन अब अगले साल से यह टेंडर नए सिरे से शुरू होगा. इसके लिए बोली लगाई जाएगी. खबरों की मानें तो मीडिया राइड्स के खरीदने की रेस में अमेजन ने खुद को रेस से बाहर कर लिया है. इसके अलावा यू-ट्यूब भी अब ऑक्शन में शामिल नहीं है. 

Advertisement

श्रीलंका ने आखिरी 17 गेंद पर पलटा मैच, शनाका ने T20I की बेस्ट पारी खेल ऐसे ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत - Video

Advertisement

ये 4 कंपनी रेस में
रिपोर्ट के अनुसार इस समय मीडिया राइड्स खरीदने की रेस में स्टार-डिज्नी, सोनी, जी और रिलायंस Viacom18 शामिल है. ऐसे में उम्मीद  है कि इन्हीं कंपनी में से कोई मीडिया राइड्स को खरीदेगा और बीसीसीआई पर पैसों की बारिश करेगा. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

ट्रेंट बोल्ट ने दोहराया इतिहास, कर ली मुरलीधरन के 'World Record' की बराबरी, टेस्ट में हुआ गजब का कारनामा

Advertisement

पूरी डिटेल्स में यहां समझिए.

IPL Media Rights: इन 8 प्वाइंट्स के जरिए समझें आईपीएल मीडिया अधिकारों की प्रक्रिया

खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe