"IPL इंग्लिश प्रीमियर लीग से ज्यादा राजस्व कमाता है", बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा

बीसीसीआई सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग से भी ज्यादा राजस्व पैदा करता है. इससे मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि जिस खेल से मैं प्यार करता हूं वह इतना बड़ा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सौरव गांगुली ने भारत में क्रिकेट के विकास को सराहा
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दूनिया की सबसे तेजी से बढ़ते खेल टूर्नामेंटों में से एक है और बड़ी संख्या में इसके फैंस है. विश्व का हर क्रिकेटर के टूर्नामेंट में खेलना चाहता है और हर क्रिकेट फैंन स्टेडियम में इसके मैच. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वह जिस खेल से प्यार करते हैं, उसे बढ़ता देखकर वास्तव में खुश हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि आईपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) से भी ज्यादा राजस्व पैदा करता है. 

यह भी पढ़ें : 'जैसे ही सचिन ने बैट उठाया, मैं जानता वो आउट होगा', Shoaib Akhtar ने बताई 1999 टेस्ट में तेंदुलकर को आउट करने की कहानी

इंडिया लीडरशिप काउंसिल इवेंट में गांगुली ने वर्ल्ड वाइड मीडिया के सीईओ, टाइम्स स्ट्रेटेजिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक लांबा से बात करते हुए कहा, "मैंने खेल को विकसित होते देखा है, जहां मेरे जैसे खिलाड़ियों ने कुछ शतक लगाए और अब करोड़ों कमाने की क्षमता है. यह खेल प्रशंसकों द्वारा, इस देश के लोगों द्वारा और बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है, जिसका गठन क्रिकेट फैंस ने किया था. यह खेल मजबूत है और विकसित होता रहेगा. आईपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग से भी ज्यादा राजस्व पैदा करता है. इससे मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि जिस खेल से मैं प्यार करता हूं वह इतना बड़ा हो गया है."

Advertisement

आईपीएल 2022 में दो नई टीमों- गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के जुड़ जाने से और बड़े तरीके से आयोजित किया गया. सीजन के 74 मैचों के बाद डेब्यू करने वाली टीम गुजरात टाइटंस ने खिताबी मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. 

Advertisement

इस इवेंट के दौरान गांगुली से उनकी कप्तानी शैली के बारे में भी पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए कप्तानी का मतलब मैदान पर टीम को लीड करना है और लीडरशिप मेरे लिए टीम को बनाना है. तो चाहे मैं सचिन, अजहर या द्रविड़ के साथ किया हो, मैंने उनके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं की; इसके बजाय, मैंने उनके साथ लीडरों की तरह सहयोग किया और जिम्मेदारी साझा की."

Advertisement

भारतीय टीम की कप्तानी करना और बीसीसीआई को मैनेज करने में समानता के बारे में सौरव ने कहा, "मेरा मानना है कि इसमें व्यक्तियों को मैनेज करना समान बात है. इस देश में युवा खिलाड़ियों से लेकर युवा कॉर्पोरेट कर्मचारी तक की असाधारण प्रतिभा है. मैं वास्तव में मानता था कि अगर मुझे एक सफल टीम का कप्तान बनना है, तो मुझे अपने सहयोगियों का सम्मान करना होगा ताकि वो अच्छे खिलाड़ी बन सकें, और यह कभी भी उल्टा नहीं होता है; आप सब कुछ अपने तक नहीं रख सकते और अच्छी चीजों के होने की उम्मीद नहीं कर सकते; यह नहीं होगा." 

Advertisement

यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के लिए खचाखच भरा स्टेडियम, प्रैक्टिस के दौरान 'मैच जैसा माहौल', देखें Video

गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जहां खिताबी मुकाबले उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Ambedkar के कथित अपमान पर जारी सियासी घमासान के बीच जुटे NDA के नेता | Hot Topic
Topics mentioned in this article