IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) को खत्म हुो दिन से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन नीलामी से निकले किस्से-कहानियां अभी भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. और अगले कई दिनों तक खत्म भी नहीं होने जा रहे हैं. इनमें से बड़ी चर्चा सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर चर्चा चल रही है. अब इसी से जुड़ा एक नया एंगल सामने आया है. न्यूजीलैंड के पूर्व सीमर और कमेंटेटर साइन डुल ने वजह बतायी है कि आखिर रैना को सीएसके ने क्यों दोबारा नहीं खरीदा.
मीडिया में बड़ा मुद्दा बनने के बाद सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा था कि रैना टीम की योजनाओं में फिट नहीं बैठे. इसीलिए चेन्नई ने उन पर दांव नहीं लगाया, लेकिन यहा इससे भी बड़ी हैरानी की बात और सवाल यह है कि आखिर रैना सभी दस टीमों की योजनाओं में फिट क्यों नहीं बैठे.
यह भी पढ़ें: राहुल की गैर मौजूदगी में इशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग, देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
वैसे जब पिछली बार कोविड-19 के कारण आईपीएल को यूएई स्थानानंतरित किया गया था, तो रैना भी टीम के साथ गए, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसी नाटकीय घटनाएं हुयीं कि रैना को वापस भारत लौटना पड़ा. रैना ने निजी कारणों का हवाला दिया था. हालांकि बाद में जब ऑनर श्रीनिवासन का बयान आया, तो तस्वीर कुछ और ही सामने आयी थी. बहरहाल, प्रसिद्ध कमेंटटेर साइमन डुल ने कहा कि रैना के कप्तान धोनी के साथ रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे और चेन्नई के रैना को न खरीदे जाने की यही वजह है. वैसे डुल के इस वजह का काउंटर सवाल यह है कि क्या रैना के बाकी टीमों से भी रिश्ते खराब हो गए??
यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 में सिर्फ 2 भारतीय, विराट कोहली 10वें स्थान पर, देखिए पूरी लिस्ट
डुल ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि इस पहलू के दो या तन कराण हैं. यह लेफ्टी बल्लेबाज ने यूएई में कप्तान धोनी का भरोसा खो दिया. मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहता, लेकिन इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. मुझे लगता है कि रैना ने कप्तान का पिछले साल ही भरोसा खो दिया. और जब एक बार ऐसा हो जाता है, तो फिर आपकी वापसी के स्वागत का रास्ता बंद हो जाता है. रैना फिट नहीं हैं और वह शॉर्ट गेंदों के खिलाफ डरते हैं.
VIDEO: जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.