एयर इंडिया और सऊदी अरब की सरकारी एयरलाइन सउदिया के साथ कोड शेयर समझौता फरवरी से लागू किया जाएगा कोड शेयर से यात्रियों को एक टिकट, एक बुकिंग और सरल चेक-इन के साथ यात्रा का लाभ मिलेगा हज उमराह के यात्रियों और सऊदी में काम करने वाले भारतीयों के लिए छोटे शहरों तक पहुंच आसान होगी