IPL 2025: इस बार भी विजेता और उपविजेता को पैसा मिलेगा छप्पर फाड़ के, जानें साल दर साल कितनी बदली इनामी रकम

Indian Premier League: जैसे-जैसे BCCI की कमाई बढ़ी है, तो बोर्ड ने साल दर साल गुजरने के साथ ही इनामी रकम में भी खासा इजाफा किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: इस बार भी विजेता और उपविजेता को पैसा मिलेगा छप्पर फाड़ के, जानें साल दर साल कितनी बदली इनामी रकम
IPL 2025 prize money:
नई दिल्ली:

IPL 2025 prize money:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज लगभग हो चुका है है. और केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB LIVE Score) के मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट की टोन सेट हो जाएगी. कुल मिलाकर मेगा इवेंट के 18वें संस्करण में इस बार 13 स्थलों पर 74 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मैच कोलकाता में 25 मई को खेला जाएगा. IPL अपने आगाज से ही दुनिया के सबसे महंगी टी20 लीगों में से एक रही है. ऐसा सिर्फ ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप से ही नहीं, बल्कि दी जाने वाली प्राइज मनी के पहलू से भी है. गुजरते सालों में इनामी राशि में इजाफा ही हुआ है. और इस बार भी बीसीसआई ने अच्छी खानी इनामी रकम रखी है.  

यह भी पढ़ें:

कौन बनाएगा अपनी टीम को चैंपियन? IPL के आगाज से पहले जान लें सभी कप्तानों की कुंडली

विजेता को मिलेगी इतनी मोटी रकम

बीसीसीआई ने हालिया सालों में विजेता को दी जा रही मोटी इनामी रकम की परंपरा को बरकरार रखा है. इस बार भी विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये बतौर इनाम के रूप में मिलेंगे

ऐसे बढ़ती गई साल दर साल इनाम इनामी रकम

साल 2008-09: टूर्नामेंट के पहले ही साल विजेता को इनाम में 4.8 करोड़ रुपये दिगए गए थे, जबकि उपविजेता को 2.4 करोड़ की इनामी राशि दी गई थी

Advertisement

2010-13: करीब तीन साल बाद BCCI ने इनामी रकम में जबर्दस्त बढ़ोतरी करते हुए विजेता के लिए 10 करोड़, तो उपविजता को 5 करोड़ रुपये देना तय किया. 

Advertisement

2014-15: एक साल  बाद बोर्ड ने फिर से इनामी रकम बढ़ा दी इस साल से विजेता को 15 करोड़, तो उपविजेता टीम के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि तय की गई.

Advertisement

2016: अगले सीजन में विजेता के लिए एक करोड़ और बढ़ाते हुए 16 करोड़ देना तय हुआ. हालांकि, उपविजेता टीम के लिए 10 करोड़ ही रखे गए

Advertisement

2017: अगले साल विजेता की रकम में एक करोड़ रुपये घटा कर 15 करोड़ तय किए गए, तो वहीं उपविजेता की राशि पिछले साल वाली ही रही 

2018-2019: अगले सीजन में बोर्ड ने विजेता के लिए फिर से रकम में पांच करोड़ बढ़ाते हुए इनामी रकम को 20 करोड़ कर दिया, तो उपविजेता को 12.50 करोड़ देना तय हुआ

2020: इस साल कोविड-19 की मार पड़ी, तो इनामी राशि को आधा कर दिया गया. विजेता के लिए 10 करोड़, तो उपविजता को 6.25 करोड़ रुपये दिए गए

2021: अगले साल इनामी रकम में जबर्दस्त इजाफा हुआ. फिर से विजात टीम के लिए 20 करोड़, तो उपविजेता को इनाम में 12.2 करोड़ रुपये दिए गए.

2022-24: साल 2022 से अभी तक एक ही राशि बतौर इनाम बनी हुई है. इसके तहत विजेता को 20  करोड़, तो उपविजेता को इनाम में 13 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Top News March 26: Kunal Kamra का नया Video, Shiv Sena पर तंज़ | Waqf Bill के खिलाफ आज से प्रदर्शन