Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: चेन्नई की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

CSK vs RCB, 1st Match, Indian Premier League 2024, आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला

CSK vs RCB, 1st Match, Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेगी. आईपीएल के आगाज से पहले धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऋतुराज गायवाड़ को कप्तान बनाया गया है. अपने नए कप्तान और धोनी के अनुभव के साथ सीएसके आजके मैच में जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं, दूसरी ओर फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में आरसीबी आजके मैच में सीएसके को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. सीएसके और आरसीबी के बीच यह मुकाबला किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होने वाला है. दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला एम एक चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

IPL में सीएसके vs आरसीबी (Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru HEAD TO HEAD IN IPL)

IPL में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमें 20 मैच में सीएसके को जीत मिली है तो वहीं 10 मैच में आरसीबी की टीम मैच जीतने में सफल रही है. इसके अलावा एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है. 

Advertisement

पिच रिपोर्ट (CSK vs RCB MA Chidambaram Stadium, Chennai)

एम एक चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. गेंद पर पिच स्लो रहती है. ऐसे में गेंदबाजों को इस मैच में ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है. स्पिनर्स इस पिच के मिजाज का भरपूर फायदा उठा सकते हैं. बल्लेबाजों को इस पिच पर  संभल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी. इस मैदान पर आईपीएल में केवल 4 बार ही ऐसा हुआ है जब 200 से ज्यादा रन बने हैं. 

Advertisement

सीएसके संभावित XI (CSK probableXI ipl 2024)

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान

Advertisement

आरसीबी संभावित XI (RCB probable XI ipl 2024)

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा

Advertisement

CSK  Vs RCB  मौसम Update (CSK  Vs RCB  weather Update)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच चेन्नई में खएला जाने वाला है. चेन्नई की Weather Report की बात की जाए तो मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है. मैदान में ह्यूमिडिटी (नमी) 75 प्रतिशत रहने वाली है. तापमान मैच के समय 31 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. बारिश की संभावना न के बराबर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024: पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा, मैचों की टाइमिंग , Online, TV channel, telecast and live stream, जानें सबकुछ

यह भी पढ़ें: "IPL 2024: चेपॉक में टूटेगा 16 साल पुराना रिकॉर्ड? चेन्नई के खिलाफ RCB के प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा है समीकरण

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act को Supreme Court ने दी मान्यता, 16 हजार मदरसों और 17 लाख छात्रों को राहत