मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रोहित कैमरामैन से कहते हुए नजर आए थे कि उनकी बातचीत ना रिकॉर्ड की जाए, लेकिन रोहित शर्मा की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और रोहित शर्मा के बातचीत रिकॉर्ड ना करने वाला बयान भी टीवी पर प्रसारित किया गया. इसको लेकर भारतीय कप्तान बुरी तरह से भड़क गए हैं और उन्होंने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स पर प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़ा किया है.
रोहित शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,"क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाज़ी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ, प्रशिक्षण के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है. एक्सक्लूसिव कंटेट और वियूज और इंगेजमेंट पर फोकस एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी."
आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत में कहते हुए नजर आए थे,"एक-एक चीज़ बदल रही है. वो उनके ऊपर है, मैं इस पर ध्यान नहीं देता." रोहित शर्मा आगे कहते सुने गए,"जो है वो मेरा घर है भाई वो मंदिर है, जो मैंने बनवाया है. मेरा क्या मेरा ता लास्ट है."
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह वीडियो डिलीट कर दिया था. इसके बाद जब रोहित मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग स्टेज मैच के लिए वानखेड़े में थे तो कैमरामैन ने जैसे ही उन पर फोक्स किया, रोहित ने कहा,"भाई ऑडियो बंद करो, एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया." रोहित का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद रोहित शर्मा का यह रिएक्शन आया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई का फ्लॉप शो, जानिए करोड़ों लेने वाले खिलाड़ियों का एक रन- एक विकेट पड़ा कितना महंगा
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : विराट कोहली ने 13 रन बनाते ही रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज