IPL 2024 Playoffs Scenario: पहले बल्लेबाजी कर रही RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम, सामने आया पूरा समीकरण

IPL 2024 Playoffs Scenario: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024 Playoffs Scenario: प्लेऑफ के लिए बेंगलुरु का ऐसा है गणित

IPL 2024 Playoffs Scenario for RCB: आईपीएल 2024 एक रोमांचक मोड़ का आकर खड़ा हो गया है. 21 मई से नॉकआउट स्टेज की शुरुआत होनी है, लेकिन फैंस को उससे पहले ही नॉकआउट देखने को मिल रहा है. बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऐसे में बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी कर रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच हो रहा यह मुकाबला एलिमिनेटर है, क्योंकि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला इस अहम मुकाबले से होना है. हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, शानिवार को 80 फीसदी बारिश की संभवाना है.

अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन अगर मुकाबला हुआ और चेन्नई को हार मिली तो बेंगलुरु के पहुंचने की संभावना अधिक है. हालांकि, बेंगलुरु  के लिए यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि बेंगलुरु का काम सिर्फ चेन्नई को हराने से नहीं चलेगा, बल्कि टीम को इस दौरान यह भी कोशिश करनी होगी कि वह नेट रन रेट के मामले में चेन्नई को पीछे छोड़ने में सफल हो. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

इस तरह चेन्नई के नेट रन रेट से आगे निकल सकती है बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार पांच मैचों को जीतकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. अगर बेंगलुरु को चेन्नई को नेट रन रेट के मामले में पीछे छोड़ना है तो उसे मशक्कत करनी पड़ेगी.

Advertisement

पहले बल्लेबाजी कर रही बेंगलुरु को कम से कम 18 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी. बेंगलुरु अगर 200 बनाती है तो उसे चेन्नई सुपर किंग्स को 182 या उससे कम पर रोकना होगा.

Advertisement

हालांकि, मैच बारिश के चलते मैच है और मैच के परिणाम के लिए कम से कम पांच-पांच ओवरों का मुकाबला होती है तो ऐसी सूरत में मैच का परिणाम आ पाएगा.

Advertisement

अगर मैच बारिश के चलते 15 ओवरों का होता है तो बेंगलुरु को 190 रन बनाने होंगे और उसे कोशिश करनी होगी कि चेन्नई को वह 172 रनों पर रोक दे.

Advertisement

अगर मैच 10 ओवरों का होता है तो बेंगलुरु को कोशिश करनी होगी कि वह 140 रन बनाए और चेन्नई को 122 रनों पर रोक दे.

अगर मैच पांच ओवरों का होता है तो बेंगलुरु को 90 रन बनाने होंगे और चेन्नई को उसे 72 रनों पर रोकना होगा.

बेंगलुरु को चेन्नई के नेट रन रेट से आगे निकलने के लिए चेन्नई को 18 रनों के अंतर से हराना होगा.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के 18 मई के इस कनेक्शन ने उड़ाई चेन्नई की नींद, प्लेऑफ में पहुंचेगी RCB?

यह भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग के बाद BCCI ने हेड कोच के लिए इस भारतीय से किया संपर्क, दो बार जीत चुका है विश्व कप

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE