IPL 2023: हैदराबाद ने पिछले तीन साल में बदले 3 कप्तान, जान लें सनराइजर्स के प्लस और माइनस

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) साल 2016 के बाद फिर से इस साल खिताब जीतने का सपना पाले है. कई बदलाव हुए हैं, मैनेजमेंट बदला है. क्या सफलता मिलेगी?

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
IPL 2023: दक्षिण अफ्रीका का ऐडन मार्कराम इस साल हैदराबाद की कमान संभालेंगे
नयी दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के नये सत्र में कप्तान एडेन मार्कराम और कोच ब्रायन लारा की देख-रेख में पिछले कुछ सत्र के लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेगी. आईपीएल का आगामी सत्र 31 मार्च से शुरू हो रहा है. एसआरएच की टीम दो अप्रैल को घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. मार्कराम की अगुवाई में ‘सनराइजर्स ईस्टर्न केप' की टीम पहली बार आयोजित ‘एसए20' लीग का खिताब जीतने में सफल रही. आईपीएल में उनके पास अपने नेतृत्व कौशल को साबित करने की चुनौती होगी. एसआरएच की टीम हालांकि लगातार तीसरे साल अपने कप्तान को बदल रही है. टीम 2021 में तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी जबकि 2022 में 10 टीमें में उसने आठवां स्थान हासिल किया था.

SPECIAL STORIES:

BCCI Central Contract: इन खिलाड़ियों की हुई हमेशा के लिए छुट्टी, लेकिन यह दिग्गज प्लानिंग में बरकरार

IPL 2023: "16 करोड़ रुपये बर्बाद", बेन स्टोक्स की इस खबर पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

"चोटिल बुमराह को करोड़ों, लेकिन इस युवा को कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं", भड़के फैंस ने उठाए सवाल

साल 2016 में खिताब जीतने के बाद, एसआरएच के लिए सबसे बड़ा मुद्दा टीम की कप्तानी रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन को पिछले दो सत्र में टीम की हार की कीमत चुकानी पड़ी थी. चलिए इस टीम के तमाम पहलुओं के बारे में जान लीजिए:

हैदराबाद का मजबूत पक्ष:

एसआरएच ने अपने शीर्ष क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के अलावा इंग्लैंड के आक्रामक युवा खिलाड़ी  हैरी ब्रुक को टीम में शामिल किया है. ब्रुक को इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है और उन्होंने 99 टी20 मैचों में 148.32 की स्ट्राइक रेट से 2,432 रन बनाये है. लारा पिछले सत्र में टीम के रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच थे, लेकिन इस सत्र में वह टॉम मूडी की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. टीम की बल्लेबाजी क्रम लंबी है और इसमें विकल्प की कमी नहीं है। मयंक, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी शीर्ष क्रम में होंगे जबकि मध्यक्रम में मार्कराम, ब्रुक और ग्लेन फिलिप्स या हेनरिच क्लासेन को जगह मिलने की संभावना है. इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर और मार्को जानसेन भी तेजी से रन बनाने में माहिर है.

Advertisement

एचआरएच के पास एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के अलावा टीम में उमरान मलिक, जानसेन, टी. नटराजन और कार्तिक त्यागी भी हैं. अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने हाल के दिनों में काफी प्रभावित किया है.

Advertisement

हैदराबाद का कमजोर पक्ष: 

हैदराबाद की टीम के पास  स्पिन-गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प नहीं हैं. इंग्लैंड के अनुभवी आदिल राशिद को सुंदर, मार्करम, अभिषेक और मयंक मारकंडे का साथ चाहिये होगा. मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी के अलावा टीम के पास शीर्ष क्रम में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज नहीं है. अभिषेक शर्मा के लिए 2022 का सत्र ठीक-ठाक रहा था, तो वहीं अब्दुल समद और अनमोलप्रीत सिंह प्रभावित करने में नाकाम रहे.

Advertisement

इनके लिए है मौका:

यह मार्करम के लिए अपने नेतृत्व कौशल को साबित करने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अग्रणी बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का अवसर है. दक्षिण अफ्रीका का यह क्रिकेट यह साबित करना चाहेगा कि ‘एसए20' का खिताब कोई तुक्का नहीं था. यह टूर्नामेंट मयंक, उमरान, सुंदर और टी. नटराजन को राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी दिखाने का मौका भी देगा.

Advertisement

टीम पर छाया खतरा भी जानें:

टीम में अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों की कमी है. ऐसे में मयंक या त्रिपाठी के चोटिल होने पर शीर्ष क्रम में विकल्प की कमी होगी. अनमोलप्रीत, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, समद, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, सानवीर सिंह और समर्थ व्यास जैसे खिलाड़ियों के पास शीर्ष स्तर के क्रिकेट का अनुभव नहीं है. टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए  फिलिप्स, क्लासेन, ब्रुक और मार्कराम जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर हैं.

टीम इस प्रकार है:

अब्दुल समद, ऐडन मार्कराम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, अकील हुसैन, हेनरिच क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, मयंक डागर, समर्थ व्यास, सानवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, नीतीश कुमार रेड्डी.
 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Top National News: Pahalgam Terror Attack | PM Modi | Bihar Elections | Terrorists | Sahara Group