IPL 2023: चोट के बाद पहली बार मैदान में दिखाई दिए ऋषभ पंत, स्टेडियम पहुंच इस अंदाज में कर रहे दिल्ली को सपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बिना खेल रही दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को भूलाकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही और टीम ने पॉवर प्ले के अंदर ही पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श के अहम विकेट गंवा दिए हैं. शॉ जहां 7 रन बनाकर आउट हुए तो मार्श सिर्फ 4 रन बनाने में ही सफल हो पाए. दिल्ली को दोनों झटके मोहम्मद शमी ने दिए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा क्योंकि ऋषभ पंत खुद इस मुकाबले में स्टेडियम में नजर आए. दिसंबर में एक सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए हैं. जैसे ही दिल्ली के फैंस ने स्टेडियम में ऋषभ पंत को देखा वैसे ही वो झूम उठे.

Advertisement

ऋषभ पंत बीते साल के अंत में अपने घर जाते समय एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस दुर्घटना के कारण पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर की टीम की कमान सौंपी. लेकिन पहले ही मुकाबले में जिस तरह से दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा, फैंस सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को याद करने लगे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने भी जल्द से जल्द ऋषभ पंत के रिवकर करने की कामना की. दिल्ली ने अपने पहले मैच में डगआउट में ऋषभ पंत की जर्सी टांगकर उनको याद किया था. बता दें, गुजरात के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत के स्टेडियम आने की जानकारी फैंस को पहले से ही थी. डीडीसीए के जाइंट डायरेक्टर ने पहले ही इस बात की पुष्टी की थी कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में स्टेडियम में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2023 के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दिल्ली की टीम गुजरात के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कल रात Border पर हुआ क्या? सेना ने गिनाया पाकिस्तान का हर पाप | MEA Briefing
Topics mentioned in this article