IPL 2023: जो 'हेलमेट' आवेश खान ने तोड़ा, वह था इस खिलाड़ी का, खुद गेंदबाज ने किया खुलासा

आईपीएल 2023 में आवेश खान (Avesh Khan IPL) ने आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर मैच लखनऊ को जीता दिया था. मैच जीतने के बाद आवेश ने हेलमेट उतारकर जोर से पटक दिया था. जिसकी काफी आलोचना हुई थी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आवेश खान का खुलासा

आईपीएल 2023 में आवेश खान  (Avesh Khan IPL) ने आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर मैच लखनऊ को जीता दिया था. मैच जीतने के बाद आवेश ने हेलमेट उतारकर जोर से पटक दिया था. जिसकी काफी आलोचना हुई थी. अब आवेश ने खुलासा किया है कि, जो हेलमेट वो पहनकर मैदान पर उतरे थे, वो उनका था ही नहीं. दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट्स के द्वारा जारी किए गए वीडियो में आवेश ने नवीन उल-हक (Naveen Ul Haq With Avesh Khan) के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि, उन्होंने जो हेलमेट तोड़ी थी, वह उनका था ही नहीं. (Avesh Khan helmet News)

सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि राशिद खान थे 'प्लेयर ऑफ द मैच' के हकदार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खड़े किए सवाल

आवेश ने इसके पीछे की कहानी बताई, उन्होंने कहा कि,  'उस टाइम पर प्रैशर काफी ज्यादा था, हमें 7 गेंद पर 8 रन चाहिए थे.  मुझे उस समय तक भी यकीन नहीं था कि मेरी बैटिंग आएगी, क्योंकि आयूष ने छक्का लगाकर मैच को करीब लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन इसके बाद वो आउट हो गया. फिर मुझे पता था कि वुड और जयदेव पहले उतरेंगे.लेकिन वो भी आउट हो गए. ऐसे में मेरे सामने जिसका जो समान पड़ा था, वह मैं पहनकर बल्लेबाजी करने चला गया. अब जब मैंने हेलमेट पटक दिया तो बाद में मुझे पता चला कि यह हेलमेत निकोलस पूरन का था. अबतक मुझे नया हेलमेट नहीं मिला है'.  आवेश ने इसके आगे ये भी कहा कि, 'बिना गेंद खेले मैच जीताने का मजा ही कुछ और है.. मुझे बस 2 पॉइंट के लिए भागना था.'
 

Advertisement
Advertisement

आवेश खान को लगी थी फटकार
गेंदबाज आवेश खान ने जोश में आकर अपने हेलमेट को हवा में उछाल दिया. इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई, आवेश पर कोई आर्थिक जुर्माना नहीं लगाया गया है और उसे केवल चेतावनी दी गई है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Result: अब मुसलमानों को समझ में आ गया है... BJP प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह