IPL 2023: राजस्थान का नेट गेंदबाज बने रहने के लिए इस गेंदबाज ने छोड़ दिए था बोर्ड एग्जाम

IPL 2023 की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है और सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है.
नई दिल्ली:

IPL 2023 की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है और सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है. पिछले सीजन की उपविजेता टीम लखनऊ सुपर जायंट्स 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. लखनऊ ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और टीम के कप्तान प्री सीजन कैंप में नजर आ रहे है. इन सबके बीच लखनऊ के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने आईपीएल से पहले कुछ खुलासे किए हैं. रवि बिश्नोई ने बताया है कि उन्होंने राजस्थान का नेट गेंदबाज बनने के लिए 12वीं के बोर्ड के एग्जाम छोड़ दिए थे.

रवि बिश्नोई ने लखनऊ के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने 12वीं के बोर्ड के एग्जाम छोड़ दिए थे. रवि बिश्नोई ने कहा,"12वीं का बोर्ड था मेरा और उस टाइम में मैं आरआर का नेट बॉलर था, उधर पापा फोन कर रहे हैं, इधर कोच कह रहा है कि तुझे यही रहना है.तो बहुत मुश्लिक थी उस समय, इधर या उधर, तो मैंने तय किया कि कोचों के साथ ही रहने का और बोर्ड मिस किया. मैंने अगले साल उसे पूरा किया था."इसके साथ ही रवि ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के दौरान खूब चीटिंग की है. 

रवि बिश्नोई 2020 अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे. भारतीय टीम को इस विश्व कप के फाइनल में तीन विकेट से मिली हार मिली थी. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच खिलाड़ियों की झड़पें भी देखने को मिली थी, वहीं अब रवि बिश्नोई ने बताया है कि आखिर यह विवाद क्यों हुआ था.

Advertisement

रवि बिश्नोई ने कहा,"उन्होंने हमारे बल्लेबाजो को काफी सलेज किया था, और उन्होंने लाइन क्रास की दी थी. इसके बाद जब हमारी बारी आई तो हमने भी लेवल मैच करने की कोशिश की. तो वो ज्यादा हो गया मैच के बाद भी.” रवि बिश्नोई ने इस दौरान यह तस्वीर भी साफ की कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ कोई झड़प नहीं हुई थी. बांग्लादेश के खिलाड़ी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के सामने आकर चिल्ला रहे थे, जिसके चलते बात बढ़ी थी.

Advertisement

बताते चलें कि रवि बिश्नोई ने बीते साल 14 मुकाबलों में 13 विकेट झटके थे. बिश्नोई ने अपने आईपीएल करियर में 37 मुकाबलों में 37 विकेट झटके हैं और इस सीजन भी वो एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच Pakistan के सांसद ने अपने ही PM Shehbaz Shariff को क्यों बुलाया बुजदिल
Topics mentioned in this article