IPL 2023: इन दोनों में से कोई एक करेगा केएल राहुल के साथ शुरुआती दो मैचों में पारी की शुरुआत

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसे पहले दो मैचों में अपने सभी विदेशी तेज गेंदबाजों की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी. मुस्तिफजुर रहमान भी बांग्लादेश की आयरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के कारण उपलब्ध नहीं हो पाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2023: केएल राहुल के पास विश्व कप से पहले फॉर्म बटोरने का अच्छा मौका है
नई दिल्ली:

क्विंटन डिकॉक की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी चरण के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स या दीपक हुड्डा में से कोई एक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ पारी का आगाज करा सकता है. दक्षिण अफ्रीका को 31 मार्च और दो अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 50 ओवर के दो मैच खेलने हैं जिससे उसके शीर्ष खिलाड़ी पहले दो मैचों में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए नहीं खेल पाएंगे. इससे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को अपने नियमित सलामी बल्लेबाज डिकॉक की कमी खलेगी, जबकि पहले मैच में उनकी प्रतिद्वंद्वी दिल्ली कैपिटल्स पहले दो मैचों में एनरिक नॉर्किया और लुंगी एंगिडी के बिना मैदान में उतरेगी. लखनऊ की टीम एक अप्रैल को लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी जिसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले के लिये चेन्नई रवाना होगी.

SPECIAL STORIES:

Rohit और Virat के साथ A+ श्रेणी में शामिल हुए Jadeja, BCCI Central Contract List से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

IPL 2023: अपने किले चेपक पर लौटेगी चेन्नई, जानें क्या है टीम का एक्स फैक्टर, प्लस और माइनस

लखनऊ की टीम इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘डिकॉक की अनुपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ विकल्प काइल मेयर्स होंगे जो भी बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका स्ट्राइक रेट भी 135 के करीब है। इसलिये मेयर्स पहले दो मैचों में राहुल के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार हैं.'

Advertisement

अगर लखनऊ की टीम अपने मध्यक्रम या गेंदबाजी पक्ष को विदेशी खिलाड़ी से मजबूत करना चाहती है तो प्रतिभाशाली हुड्डा कप्तान के साथ नयी गेंद का सामना कर सकते हैं. हुड्डा टी20 क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए भारत के लिए शतक जड़ चुके हैं और उन्होंने दिखाया है. वह पावरप्ले में अपने कौशल से दमदार हो सकते हैं. वहीं,  मोहसिन खान अभी टीम की ‘स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग' इकाई के साथ ‘रिहैब' प्रक्रिया में हैं, उनके कम से कम टूर्नामेंट के पहले चरण से बाहर रहने की उम्मीद है लेकिन टीम प्रबंधन को लगता है कि वह दूसरे चरण में उपलब्ध हो सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसे पहले दो मैचों में अपने सभी विदेशी तेज गेंदबाजों की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी. मुस्तिफजुर रहमान भी बांग्लादेश की आयरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के कारण उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. नॉर्किया और एंगिडी दक्षिण अफ्रीका टीम में होंगे जबकि कैगिसो रबाडा भी राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे जिससे पंजाब किंग्स को भी उनकी कमी खलेगी.
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: BSF Soldiers Returns From Pakistan | Operation Sindoor |PM Modi | India Pakistan News