धराली गांव में पहाड़ों से आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई, कई लोग मारे गए और कई लापता हैं सात तालों में से अधिकांश ताल सूखे मिले, केवल दो तालों में पानी दिखाई दिया, जिससे आश्चर्य हुआ विशेषज्ञों के अनुसार भू स्खलन से हिमालय के पानी के प्रवाह और भूमिगत चैनल में बड़े बदलाव आए हैं