शनिवार शाम को बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jey Shah) के जरिए जैसे ही यह खबर आयी कि साल 2022 का आईपीएल संस्करण भारत में होगा, वैसे ही फैंस को इस खबर ने खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. क्रिकेट के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने ही अंदाज में इस खबर का स्वागत किया. अब यह तो आप जानते ही हैं कोविड-19 के कारण पिछले दो साल से भारतीय फैंस अपने देश में लीग देखने के लिए तरस गए थे.
भारत की जीत पर रोहित और राहुल को मिल रही है ढेरों बधाइयां, क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कही ये बात
कोविड के कारण ही पिछले दो संस्करण का आयोजन यूएई की जमीन पर कराने को बीसीसीआई को मजबूर होना पड़ा. ऐसे में जब एक बार साफ हुआ है कि आईपीएल अगले साल भारत में होगी, तो फैंस का झूमना स्वाभाविक है क्योंकि अब ये प्रशंसक स्टेडियम में जाकर क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे. इनके लिए अच्छी खबर यह है कि फैंस अगले साल ज्यादा मैच देख सकेंगे क्योंकि टीमों की संख्या आठ से दस होने जा रही है. अब नए सिरे से टीमों का गठन होगा, तो जाहिर है कि खिलाड़ी भी अलग-अलग खेमों में बंट जाएंगे. बहरहाल, आप फैंस के कमेंट देखिए.
इन भाई साहब ने तो टूर्नामेंट का कार्यक्रम ही तैयार कर दिया है.
देखिए कि धोनी की खबर ने भी आईपीएल फैंस में जोेश भर दिया है
खिलाड़ियों की वेल्यू निकालने का भी मीटर शुरू हो गया है
रांची के मैच में सुरक्षा में चूक, खिलाड़ियों तक पहुंचा ये अंजान शख्स, देखें VIDEO
हमने अलग से अपनी स्टोरी में इस बारे में बताया ही था
इन्होंने न लिखते हुए भी बहुत कुछ कह दिया है
VIDEO: हाल ही में सामाजिक कार्यों के तहत सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. .