IPL 2022: आईपीएल का भारत में होने का हुआ ऐलान, तो झूम उठा सोशल मीडिया

IPL 2022: कोविड-19 के कारण पिछले दो साल से भारतीय फैंस अपने देश में लीग देखने के लिए तरस गए थे, लेकिन अगले साल उनकी प्यास बहुत ही अच्छे ढंग से बुझेगी 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आईपीएल का लोगो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जय शाह ने कि भारत में होने की पुष्टि
  • अगले साल होंगी 10 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा
  • पिछले दो संस्करण यूएई में आयोजित हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

शनिवार शाम को बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jey Shah) के जरिए जैसे ही यह खबर आयी कि साल 2022 का आईपीएल संस्करण भारत में होगा, वैसे ही फैंस को इस खबर ने खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. क्रिकेट के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने ही अंदाज में इस खबर का स्वागत किया. अब यह तो आप जानते ही हैं कोविड-19 के कारण पिछले दो साल से भारतीय फैंस अपने देश में लीग देखने के लिए तरस गए थे. 

भारत की जीत पर रोहित और राहुल को मिल रही है ढेरों बधाइयां, क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

कोविड के कारण ही पिछले दो संस्करण का आयोजन यूएई की जमीन पर कराने को बीसीसीआई को मजबूर होना पड़ा. ऐसे में जब एक बार साफ हुआ है कि आईपीएल अगले साल भारत में होगी, तो फैंस का झूमना स्वाभाविक है क्योंकि अब ये प्रशंसक स्टेडियम में जाकर क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे. इनके लिए अच्छी खबर यह है कि फैंस अगले साल ज्यादा मैच देख सकेंगे क्योंकि टीमों की संख्या आठ से दस होने जा रही है. अब नए सिरे से टीमों का गठन होगा, तो जाहिर है कि खिलाड़ी भी अलग-अलग खेमों में बंट जाएंगे.  बहरहाल, आप फैंस के कमेंट देखिए. 

Advertisement

इन भाई साहब ने तो टूर्नामेंट का कार्यक्रम ही तैयार कर दिया है. 

देखिए कि धोनी की खबर ने भी आईपीएल फैंस में जोेश भर दिया है

Advertisement

खिलाड़ियों की वेल्यू निकालने का भी मीटर शुरू हो गया है

Advertisement

रांची के मैच में सुरक्षा में चूक, खिलाड़ियों तक पहुंचा ये अंजान शख्स, देखें VIDEO

हमने अलग से अपनी स्टोरी में इस बारे में बताया ही था

Advertisement

इन्होंने न लिखते हुए भी बहुत कुछ कह दिया है

VIDEO: हाल ही में सामाजिक कार्यों के तहत सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. . 

Featured Video Of The Day
हवा में उछला कोच... मालगाड़ी के पलटने का LIVE VIDEO | Jharkhand Train Accident | Caught On Camera