मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकरा कर पूरी जल गई, जिसमें 42 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत की आशंका है. हैदराबाद के कम से कम सोलह तीर्थयात्री इसमें शामिल थे, जो दो स्थानीय एजेंसियों के माध्यम से यात्रा कर रहे थे. विदेशमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए रियाद और जेद्दा में भारतीय दूतावासों द्वारा पूर्ण सहायता की पुष्टि की है.