सरबजीत कौर, पंजाब के कपूरथला जिले की सिख महिला, पाकिस्तान में निकाह कर नूर हुसैन बन गई है. सरबजीत 4 नवंबर को ननकाना साहिब तीर्थयात्रा जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी, लेकिन वहां से गायब हो गई. सरबजीत ने अपने निकाह का वीडियो जारी कर कहा कि उसने नासिर हुसैन से प्यार और अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाया है.