लखनऊ की जीत में मोहसिन खान बने 'छिपा रुस्तम', लोगों ने कहा 'जहीर खान' वापस आ गया

KKR vs LSG IPL 2022: केकेआर के खिलाफ तेज गेंदबाज ने मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लखनऊ की जीत में मोहसिन खान बने 'छुपा रुस्तम'

KKR vs LSG IPL 2022: लखनऊ ने रोमांचक मैच में केकेआर को 2 रन से हरा दिया. इस मैच में  लखनऊ के तेज गेंदबाज ने मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. मोहसिन ने 4 ओवर में 20 लेकर 3 विकेट लिए. अपने विकेट में मोहसिन ने बड़ी मछली आंद्रे रसेल को भी आउट करने का कमाल किया. मोहसिन ने रसेल को उस मसय आउट किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत लखनऊ को थी. 17वें ओवर में मोहसिन ने रसेल को दीपक हूडा के द्वारा कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. बता दें कि बड़ी मछली रसेल को आउट करने से पहले मोहसिन ने वेंकटेश अय्यर और अभिजित तोमर को आउट कर केकेआर के लिए लक्ष्य मुश्किल कर दिया था. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

'हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', केकेआर की हार में रिंकू सिंह ने जीता दिल 

मोहसिन ने अपने स्पैल के पहले ही ओवर में 1 विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने वेंकटेश को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. मोहसिन द्वारा फेंका गया यह ओवर मेडन था. इसके बाद अपने दूसरे ओवर में मोहसिन ने फिर से विकेट लिया और इस बार उन्होंने अभिजित तोमर को आउट करने में सफलता हासिल की. इस ओवर में मोहसिन ने सिर्फ 2 रन दिए. 

Advertisement
Advertisement

इसके बाद तीसरे ओवर में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन केवल 2 रन ही दिए. मोहसिन ने किफायती गेंदबाजी कर केकेआर के बल्लेबाजों के ऊपर दवाब ला दिया था. यही कारण रहा कि मोहसिन के बाद दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ केकेआर बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने की कोशिश में विकेट गंवाते चले गए. 

Advertisement

Quinton de Kock ने जमाया शतक तो दर्शक दीर्घा में बेटी को हाथ में लेकर झूम उठीं बीवी- Video

Advertisement

अपने 3 ओवर में कमाल की गेंदबाजी करने के बाद मोहसिन अब आंद्रे रसेल के सामने थे. लेकिन यहां पर भी इस गेंदबाज ने अपनी लाइन और लेंथ को बरकरार रखा और बड़ी मछली रसेल को आउट कर केकेआर के लिए मैच लगभग वहीं खत्म कर दिया. रसेल केवल 5 रन ही बना सके.

केएल राहुल और डिकॉक ने IPL में रचा इतिहास, ओपनिंग पार्टनरशिप का बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में मोहसिन खान को लखनऊ ने 20 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. इस सीजन मोहसिन ने 8 मैच में 13 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनका इकोनॉमी केवल 6.0 का रहा है. केकेआर और लखनऊ के मैच में जहां डिकॉक ने तूफानी शतक लगाकर महफिल लूटी तो वहीं मोहसिन ने 3 अहम विकेट निकालकर मैच में असली हीरो बनने का काम किया. सोशल मीडिया पर मोहसिन की जमकर तारीफ हो रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: आज अंतिम दर्शन... कल अंतिम संस्कार, याद रहेगा मनमोहन का महान योगदान
Topics mentioned in this article