IPL 2022: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virenda Sehwag) ने आरसीबी क्रिकेटर हर्षल पटेल (Harshal Patel) को लेकर एक खास बयान दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा कि, पटेल को आरसीबी ने भले 10.75cr में खरीदा लेकिन यह गेंदबाज 14-15 करोड़ का गेंदबाज है. सहवाग ने कहा कि वह अनमोल है. उसे 14 से 15करोड़ रूपये मिलने चाहिए थे.
पाकिस्तान टीम में भी है एक 'राहुल द्रविड़', PAK कप्तान बाबर आजम का खुलासा
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हर्षल ने जिस तरह से मैच बचाए हैं. आरसीबी की जीत दिलाई है, तो इनके लिए 10 करोड़ भी कम हैं. इनको भी 14-15 करोड़ के कैटेगरी में होनी चाहिए. सहवाग ने कहा कि, यह गेंदबाज स्लॉग ओवर में गेंदबाजी करता है और विकेट भी निकालता है. काफी कमाल की गेंदबाजी करता है. हर्षल अपनी टीम के लिए मैच बचाते हैं. सहवाग ने ये भी कहा कि हर्षल को बोनस मिलनी चाहिए.'
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में हर्षल ने कमाल की गेंदबाजी की है और 14 मैच में केवल 381 रन देकर 19 विकेट लेने में सफल रहे हैं. पटेल ने 7.57 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी कर धमाल मचा दिया है.
आखिरी ओवरों में गेंदबाजी से हिचकिचाता नहीं : हर्षल
हर्षल पटेल आखिरी ओवरों में गेंदबाजी से घबराते नहीं है बल्कि उनका कहना है कि मैच दर मैच वह इन अत्यधिक दबाव वाले पलों का सामना करना चाहते हैं. पिछले दो तीन साल से मुझे इसका इंतजार था. मैं हरियाणा के लिये आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करता रहा हूं और इसे बड़े स्तर पर करना चाहता था. मैं खुद को उन हालात में बार बार देखना चाहता हूं. कई बार अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा तो कई बार नहीं भी होगा.'
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब