केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने सहवाग और श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पंत के नाम अब दिल्ली के लिए आईपीएल में कुल 79 मैच में 36 की औसत से 2390 रन दर्ज हो गया है. इससे पहले दिल्ली की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम है. अय्यर ने अबतक आईपीएल में दिल्ली के लिए 2291 रन बनाए हैं तो वहीं वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली के लिए आईपीएल में कुल 2174 रन बनाए हैं.
पंत के 3000 टी-20 रन भी पूरे
इसके साथ-साथ ऋषभ पंत ने टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. पंत ने 108वीं पारी में इस मुकाम को हासिल करने का कारनामा कर दिखाया है. पंत टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं, पंत ने टी-20 में ओवरऑल 3392 रन बनाए हैं. पंत के अलावा दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान ने टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें
10 अक्टूबर तक हो सकता है विश्व कप टीम में बदलाव, फैंस हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बहुत ही चिंतित
इस वजह से कुलदीप यादव हुए लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर
CSK टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का फैसला, नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
इन दो खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए था, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा
मैच की बात करें तो, दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने नितीश राणा (27 गेंद में नाबाद 36, दो चौक, दो छक्के), शुभमन गिल (30) और सुनील नारायण (10 गेंद में 21 रन, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों से 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की.
दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत से नाइट राइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है.
VIDEO: DC vs RR, कोलकाता और दिल्ली के बीच