IPL 2021: धोनी ने 6 गेंद पर ठोके 18 रन, तो हुई मीम्स की बरसात, लोगों ने ऐसे किया 'थाला' को सलाम

DC vs CSK Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ सीएसके (CSK) ने पहले क्वालीफायर में शानदार जीत दर्ज करके आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में जगह बना ली. सीएसके की जीत में सबसे ज्यादा सुर्खियां धोनी (MS Dhoni) ने बटोरी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धोनी की आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

DC vs CSK Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ सीएसके (CSK) ने पहले क्वालीफायर में शानदार जीत दर्ज करके आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में जगह बना ली. सीएसके की जीत में सबसे ज्यादा सुर्खियां धोनी (MS Dhoni) ने बटोरी, दरअसल धोनी ने अपने पुराने अंदाज में लौटकर फैन्स का दिल जीत लिया. माही ने केवल 6 गेंद पर 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और साथ ही विनिंग शॉट मारकर चेन्नई को 9वीं बार फाइनल में पहुंचा दिया. धोनी की पारी को देखकर फैन्स गदगद हो गए और काफी इमोशनल भी दिखे, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) की बरसात भी हुई. लोगों ने अपने फेवरेट धोनी की पारी को सलाम करते हुए मीम्स शेयर किए हैं जो खूब वायरल हो रही है. 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल की. धोनी ने चौका जमाकर चेन्नई को जीत दिलाई. बात करें दिल्ली की ओर से तो सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स रविवार  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाने में सफल रही थी.

 ये भी पढ़ें 
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित

Advertisement

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने अंतिम ओवर फेंका और मोईन अली को आउट करने ते बाद अगली  गेंद पर धोनी ने चौका लगाया. इसके बाद माही ने ओवर में 3 चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी. बता दें कि धोनी आईपीएल में सक्सेसफुल रन चेस करते हुए सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement

धोनी अबतक कुल 25 पारियों में सक्सेसफुल रन चेस के दौरान नाबाद रहे हैं. वहीं, सर रविंद्र जडेजा भी अपने आईपीएल में करियर में इस मामले में 25 बार नाबाद रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: एक वीडियो कॉल और बैंक अकाउंट साफ? ऑनलाइन खतरे से कैसे बचेंगे?