WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण

WTC Final मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से ओवल में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

जून में खेले जाने वाले WTC Final के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तीन टुकड़ों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खिलाड़ियों के पहले जत्थे में वो खिलाड़ी शामिल रहेंगे, जिनकी टीमें प्ले-ऑफ राउंड में जगह नहीं बना सकीं. सूत्रों  और एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने यह फैसला टीम मैनेजमेंट की सलाह के बाद लिया है, जिससे खिलाड़ी खुद को इंग्लैंड के हालात में ज्यादा से ज्यादा ढाल सकें. WTC Final मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात से ग्यारह जून के बीच खेला जाएगा. और इसी फाइनल के लिए BCCI प्रैक्टिस मैच के आयोजन की प्लानिंग कर रहा है. 

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज ने SRH के खिलाफ Virat Kohli के शतक की तारीफ में कह दी बड़ी बात, 'विराट कोहली हैं...'

विराट ने जड़ा 103 मी. लंबा छक्का, तो नॉन-स्ट्राइकर कप्तान फाफ का मुंह खुला का खुला रह गया

अब जबकि ज्यादार भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और फटाफट क्रिकेट की मानसिकता में हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ी WTC Final से पहले प्रैक्टिस मैच खेलना चाहते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को तीन टुकड़ों में इंग्लैंड भेजने का समय लिया है. यह भी एक तथ्य है कि जहां भारतीय खिलाड़ी वनडे की मानसिकता में जकड़े हुए हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से मेगा फाइनल के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. 

Advertisement

ऐसे में आईपीएल प्ले-ऑफ मैच और फाइनल मुकाबले और WTC Final के बीच कम समय होने के कारण बीसीसीआई जो रास्ता निकाल सकता था, उसने वह निकालने की कोशिश की है. यही वजह है कि खिलाड़ियों का पहला जत्था 23 मई को, तो दूसरा दल ठीक अगले दिन दूसरे प्ले-ऑफ मुकाबले के बाद इंग्लैं के लिए रवाना होगा, जबकि तीसरा और आखिरी जत्था 30 मई को उड़ान भरेगा. ऐसे में टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों के पास एक हफ्ते का समय रहेगा. और इन्हीं  सात दिनों में भारतीय टीम वॉर्म-अप या प्रैक्टिस मैच खेलेगी 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: SRH के खिलाफ एकतरफा जीत पर Kohli ने दिया 'विराट' बयान, "बाहर कोई क्या..."

* VIDEO: फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रनों की साझेदारी पर विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, 'इसका राज है...'
* RCB vs SRH: विराट कोहली के शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का दमदार रिएक्शन, 'बम है वो'

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'