भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN LIVE Score) की टीम आज महिला विश्वकप (Icc Womens World cup 2022) के एक और मुकाबले में आमने सामने थे. भारत के लिए आज का ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी था. भारत अब तक अपने छह में से सिर्फ 3 ही मैचों में जीत पाया है.
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में मंगलवार को भारत और बांग्लादेश (India women vs bangladesh) का मुकाबला हैमिल्टन में हो रहा था. वर्ल्ड कप की पिच पर ये दोनों टीमों की पहली भिड़ंत थी. ये टूर्नामेंट का 22वां मैच था. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी की. भारत ने बांग्लादेश के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था. बांग्लादेश की टीम अपने 10 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई. यस्तिका भाटिया को प्लेयर ऑफ दे मैच का अवार्ड दिया गया.
भारत की प्लेइंग XI: यास्तिका भाटिया, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी
बांग्लादेश प्लेइंग XI : शर्मिन अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगना होक, निगार सुल्ताना (सी एंड डब्ल्यूके), रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातून, जहांआरा आलम
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
भारत की विश्वकप में एक और जीत
भारत किसी भी वक्त इस मैच में विजेता बन सकता है, भारत आखिरी विकेट की तलाश में है. पूनम यादव 40वें ओवर में गेंदबाजी कर रही हैं. बांग्लादेश की आखिरी जोड़ी ने भारत की जीत के इंतजार को और भी बढ़ा दिया है. 40 ओवर हो चुके हैं बांग्लादेश का स्कोर 117/9 हो चुका है. बांग्लादेश को 60 गेंदों में 113 रन चाहिए
भारत जीत से एक विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 100 से ज्यादा रन
ऐसा लग रहा है कि इस मैच में अब केवल औपचारिकता महज बची हुई है, 35 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम किसी तरह 100 रन बनाने में कामयाब हो पाई है, अभी भी 15 ओवर में उनको 130 रनों की जरूरत है और सिर्फ 2 विकेट हाथ में हैं
भारत को मिली एक और सफलता, बांग्लादेश ने खोया 8वां विकेट, स्नेह राणा को मिली सफलता
100 रन से पहले बांग्लादेश ने खोया 7वां विकेट, पूजा वस्त्राकर को मिली सफलता
भारत की तरफ से आज कई कैच भी छोड़े गए हैं, स्नेह राणा की गेंदबाजी पर कई नजदीकी चांस थे जिन्हें विकेट में तलबदील किया जा सकता था
32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 93/6 है उन्हें अभी भी 108 गेंदों में 137 रनों की जरूरत है
30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 83/6 है
झूलन गोस्वामी ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी अभी तक की है. उन्होंने अपने 7 ओवर में अभी तक सिर्फ 17 रन दिए हैं और एक विकेट हासिल किया है. वर्ल्डकप में उनके नाम 41 विकेट हो चुकी हैं
ऐसा लग रहा है बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने पहले ही हथियार डाल दिए हो, ना ही कोई बल्लेबाज शॉट खेलने की कोशिश कर रही हैं ना ही कोई प्लानिंग नजर आ रही है. झूलन गोस्वामी ने बांग्लादेश को एक और झटका दे दिया. 27 ओवर के बाद स्कोर 75/6 है
अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर हैं. बागंलादेश ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है उन्होंने पाकिस्तान का हराया था. इस मैच में अभी तक 23 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 60/5 है
भारत को एक और सफलता, बांग्लादेश ने 35 रनों पर खोए 5 विकेट
भारत को मिला चौथा विकेट, पूनम यादव को मिली सफलता
पूनम यादव को आखिरकार गेंदबाजी पर लगा दिया गया है, पूनम काफी स्लो गेंदबाजी करती हैं और बल्लबेजा को ही सारी ताकत लगानी पड़ती है, पहले ही ओवर में छोटी गेंद फेंकने के बाद पूनम को चौका खाना पड़ गया
स्नैह राणा के ओवर में एक आसान का कैच झूलन गोस्वामी के पास आया था लेकिन वे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई.दर असल कैच कीपर के दस्तानों में लगने के बाद स्लिप में खड़ी गोस्वामी के पास गई थी लेकिन राणा की किस्मत काफी खराब रही
स्नैह राणा के ओवर में एक आसान का कैच झूलन गोस्वामी के पास आया था लेकिन वे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई.दर असल कैच कीपर के दस्तानों में लगने के बाद स्लिप में खड़ी गोस्वामी के पास गई थी लेकिन राणा की किस्मत काफी खराब रही
भारत अभी तक दबाव बनाने में कामयाब रहा है. पहले 10 ओवर में बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर सिर्फ 19 रन बनाए हैं.
पूजा वस्त्राकर ने आते ही अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. 9 वें ओवर की चौथी गेंद सीधे बल्लेबाज के पैड से टकराई लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया, DRS लिया गया, अंपायर ने अपना निर्णय बदला
जारी विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी राजेश्वरी पांचवें स्थान पर उनके नाम 9 विकेट हैं लेकिन अगर वे एक विकेट और ले लेती हैं तो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रुप से पहले स्थान पर आ जाएंगी
7 ओवर के बाद बांग्लादेश 13/1
भारत की तरफ से मेघना सिंह और झूलन गोस्वामी ने गेंदबाजी में शुरुआत की है. बांग्लादेश की तरफ से भी दांए और बाएं हाथ की बल्लेबाज शर्मिन अख्तर और मुर्शिदा खातून बल्लबाजी कर रही हैं
भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है
भारत की पारी में अब थोड़ी सी तेजी आई है. पूजा ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. पूजा इस समय 21 रन बनाकर खेल रही हैं. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 208/6 है
भारत के 200 रन पूरे, बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी जारी
भारत इतने दबाव में बल्लेबाजी कर रही है कि पिछली 60 गेंदों में कोई भी बाउंड्री नहीं लग पाई है. इस समय पूजा वस्त्राकर औऱ स्नेह राणा बल्लेबाजी कर रही हैं. पूजा पूरी कोशिश कर रही हैं लेकिन शॉट खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहीं
अंतिम पांच ओवर का खेल बचा है भारत अभी तक अपने 200 रन नही बना सका है इसका मतलब बांग्लादेश की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी हई है. थोड़ी थोड़ी देर में जो विकेट गिरती रहीं उसके चलते भारत कभी भी आक्रमक रूप से बल्लेबाजी नहीं कर पाया. 46 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 191/6
प्रयोग करने के चक्कर में यस्तिका अर्धशतक के बाद अपनी पारी को नहीं संभाल सकी और 50 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई
यस्तिका भाटिया ने 79 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यस्तिका कई बार ओपनिंग में बल्लेबाजी के लिए भी बेजी जाती हैं. आज वे तीसरे नंबर पर बल्लेबााजी करने के लिए आईं थी. ये उनकी तीसरा अतंरराष्ट्रीय अर्धशतक है. भारत का स्कोर 43 ओवर के बाद 176/5
ऋचा घोष के आउट होने के बाद क्रीज पर पूजा वस्त्राकर आईं हैं, पूजा अच्छे टच में दिखाई दे रही हैं और आते ही कुछ अच्छे शॉट भी खेले हैं. इस समय ऋतु मोनी गेंदबाजी कर रही हैं, 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 165/5
बांग्लादेश की बांए हाथ की स्पिन गेदंबाज नाहिदा ने ऋचा घोष को एकदम बांध के रखा हुआ था, 39 वें ओवर में आखिरकार दबाव में ऋचा घोष कीपर के हाथों कैच आउट हो गईं, उन्होंने अपनी इस महत्वपूर्ण पारी में 26 रन बनाए, भारत का स्कोर अभी 162 रन है
यस्तिका भाटिया और ऋचा घोष के बीच इस साझेदारी ने एक बार फिर से भारत की इस मैच में वापसी करवा दी है. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत ने अभी तक 4.26 रन रेट से रन बनाए हैं.
34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142 रन हो गया है. भारतीय बल्लेबाजों को किसी भी हालत में कम से कम पूरे ओवर खेलने होंगे अगर इस मैच को जातना है तो, ऋचा घोष और यस्तिका भाटिया के बीच अब एक अच्छी साझेदारी होती नजर आज रही है. यस्तिका 36 के निजी स्कोर पर पहुंच गई हैं जबकि ऋचा घोष ने अभी तक 19 रन बनाए हैं
भारत के लिए यस्तिका भाटिया धीरे धीरे ही सही लेकिन पारी को आगे बढ़ा रही है. वे अपने निजीर 31 के स्कोर पर पहुंच गई हैं. 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133 /4 है. यहां से भारत को अपने रनों की स्पीड को थोड़ा और बढ़ाना होगा
ऋचा घोष अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. 30 वें ओवर में लगातार दो चौकों ने जरूर उन्हें आत्मविश्वास दिया होगा. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/4 है
भारत को एक और बड़ा झटका लगा है, हरमनप्रीत रन आउट हो गईं हैं
अगर बांग्लादेश की अभी तक गेंदबाजी की बात करें तो
- सलमा खातून ने 5 ओवर किए औऱ 10 रन दिए
- नाहिदा अख्तर ने 5 ओवर किए औऱ 21 रन दिए
- रितु मोनी ने 6 ओवर में अभी तक 23 रन दिए हैं
- जहांआरा आलम ने 5 ओवर किए औऱ 29 रन दिए
24.4 ओवरों के बाद भारत ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. अभी भी बांग्लादेश की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी हो रही है. हरमनप्रीत और यस्तिका दोनोें को शॉट खेलने में दिक्कत आ रही है. मैदान पर आसमान में बादल छाए हुए हैं इस मैच में बारिश का खलल भी हो सकता है
काफी देर के बाद भारत के लिए चौका आया है, यस्तिका भाटिया ने कुछ ज्यादा ही डिफेंसिव खेलना शुरू कर दिया है. उन्होंने अभी तक 26 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए हैं. हरमनप्रीत को हालांकि बहुत ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली है
तीन लगातार विकेट गिरने के बाद अचानक से भारतीय रनोंं की गति धीमी हो गई है, शेफाली वर्मा,स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज के एक के बाद एक आउट होने से एक फिर से बांग्लादेश ने इस मैच में अपनी वापसी करा दी है. अब क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और यस्तिका भाटिया हैं. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/0 है
मंधाना के आउट होते ही अगली ही गेंद पर शेफाली वर्मा आउट हो गई, गेंद को खेलते वक्त अपना बैलेंस ठीक नहीं रख सकी और विकेटकीपर ने शानदार काम किया, भारत को लगा दूसरा झटका,शेफाली वर्मा 42 रनों पर आउट
भारत को पहला झटका, स्मृति मंधाना पुल शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गई है.
शेफाली वर्मा बिल्कुल सहवाग की तरह लेट कट लगा रही हैं. 35 गेंदों में 40 के स्कोर पर पहुंच गई हैं. स्मृति मंधाना अपने उसी क्लासिकल अंदाज में खेल रही हैं जैसे वो खेलती हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/0
विकेटकीपर के पास कैच आउट की अपील के लिए अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास जाने का निर्णय लिया, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62/0 है
शेफाली वर्मा 34 के स्कोर पर पहुंच गई हैं, शॉट खेलने से बिल्कुल भी नहीं घबराती हैं. इसलिए उनको लेडी सहवाग भी कहा जाता है. अच्छे फुट मूमेंट के साथ ड्राइव खेल रही है. बांग्लादेश की टीम लगातार उनको फ्रैंट फुट पर गेंदबाजी कर रही है.
अब शेफाली वर्मा रुकने को तैयार नहीं हैं 10 ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया है. अभी परेशानी में दिखाई देने वाली शेफाली अचानक से फॉर्म में आ गई है. एक और फुल लेंंथ गेंद को सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया है. बांग्लादेश के लिए अब ये खतरा बन चुकी हैं. 10ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/0 है
आखिरकार शेफाली वर्मा ने हाथ खोले और 9वें ओवर में छक्के से अपनी असली शुरुआत कर दी है. इस छक्के के बाद फिर घुटना टिकाते हुए एक चौका लगाया, लगता है उन्होंने चार्ज ले लिया है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0 है
शेफाली वर्मा का बल्ला अभई शांत है, उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए हैं. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/0 है, आज कुछ बदले हुए अंदाज में दिखाई दे रही है
शेफाली वर्मा को आज बड़ी पारी खेलनी होगी. टीम में अगर उनको लगातार बने रहना है तो एक अच्छी पारी खेलकर अपना आत्मविश्वास वापस लाना होगा. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0 है
स्मृति मंधाना अच्छे टच में दिखाई दे रही हैें, पहले तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/0 है
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है