भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 9 जून से शुरु होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज (India vs South Africa) में भिड़ने जा रहे हैं. पहला मैच गुरुवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. प्रोटीज टीम 2 जून को ही दिल्ली पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है. एक लंबे आईपीएल सीजन के बाद कुछ दिनों का ब्रेक लेकर भारतीय खिलाड़ी (Team India) रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा हुए. सोमवार से केएल राहुल (KL Rahul) की टीम ने भी ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से Joe Root ने लिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला, प्लेयर ने खुद बताया कारण
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रेनिंग करते भारतीय स्क्वाड का एक वीडियो पोस्ट किया है.
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी - विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस टी20 सीरीज में हिस्सा न लेकर आराम कर रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले युवा उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तानी करेंगे, जबकि ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने की वजह से टीम में शामिल किया गया है.
गुजरात टाइटंस को पहले ही साल आईपीएल चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो चुकी है. हार्दिक ने यूएई में हुए 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आखिरी बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे आईपीएल परफॉर्मर्स को भी टी20 स्क्वाड में जगह दी गई है. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में खेलने वाले वेंकटेश अय्यर की टीम में जगह बरकरार है.
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट, रोहित, राहुल पर भड़के कपिल देव, गुस्से में बोल दी यह बड़ी बात
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव यानी "कुल-चा" की जोड़ी आने वाले सीरीज में खेलते हुए दिख सकती है. तेज गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के साथ पंजाब किंग्स के युवा पेसर अर्शदीप सिंह को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब