IND vs ENG: लॉर्ड्स का किंग बना भारत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से हराया, केवल तीसरी बार हुआ ऐसा

IND vs ENG, 2nd Test, Day 5: IND vs ENG lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भारत ने इतिहास रचते हुए 151 रन से जीत हासिल कर ली है. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 30 mins
लॉ़र्ड्स में भारत की ऐतिहासिक जीत

IND vs ENG, 2nd Test, Day 5: IND vs ENG lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भारत ने इतिहास रचते हुए 151 रन से जीत हासिल कर ली है. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हो गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह केवल तीसरी बार है जब भारतीय टीम (India beat England in lords test) को जीत मिली है. आखिरी बार भारत को 2014 में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर 95 रन से जीत मिली थी. इसके पहले 1986 में लॉर्ड्स में भारत पहली बार जीता था. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत को लॉर्ड्स में जीत मिली थी. अब विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में जीत हासिल कर इतिहास दोहरा दिया है. भारत की इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul), रहाणे, पुजारा, और भारतीय तेज गेंदबाज रहे. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर आउट हो गई. पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा

Video: लॉर्ड्स के मैदान पर दिखा रोहित शर्मा और विराट कोहली का याराना

SCORECARD

Advertisement

भारत की ओर से शमी ने 1 विकेट, सिराज ने 4 विकेट, बुमराह ने 3 विुकेट लिए तो वहीं और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 33 रन की पारी खेली तो वहीं बटलर ने 25 रन बनाए. भारत के गेंदबाजों ने लॉर्ड्स के पिच पर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. जिसके कारण इंग्लिश टीम को यह हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

Video: शमी-बुमराह का लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में हुआ स्टार जैसा स्वागत, कोच ने थपथपाई पीठ तो कोहली ने बजाई ताली

Advertisement

शमी और बुमराह की जबरदस्त बल्लेबाजी

बता दें कि भारत की दूसरी पारी में शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी थी, जिसके दम पर भारत ने दूसरी पारी में अपनी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी थी. शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर लॉर्ड्स में इतिहास बनाया है. दोनों के द्वारा की गई 89 रन की साझेदारी 9वें विकेट के लिए लॉर्ड्स में की गई भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. बुमराह और शमी ने मिलकर कपिल देव औऱ मदन लाल के रिकॉ़र्ड को तोड़ दिया है. साल 1982 में मदनलाल और कपिल देन ने 9वें विकेट के लिए इस मैदान पर 66 रनों की साझेदाकी की थी. 

Advertisement

भारतीय टीम ने आखिरी दिन पहले सत्र में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा का विकेट जल्द गिरा दिया था लेकिन इसके बाद शमी और बुमराह जम गए और भारत को 298 रन के स्कोर पर ले जाने में सफल रहे. दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने इंग्लैंड की उम्मीद को खत्म कर दिया.

इंग्लैंड बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों का कहर

इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों ने कहर बराया और क्रीज पर जमने नहीं दिया. इसकी शुरूआत बुमराह ने ही की थी. इंग्लैंड की दूसरी पारी में दोनों ओपनर बल्लेबाज अपना खात भी नहीं खेल पाए. पहले ही ओवर के चौथी गेंद पर बुमराह ने रॉरी बर्न्स को 0 पर आउट करके मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था तो वहीं दूसरी ओवर में शमी ने डॉम सिब्ली को चलता कर इंग्लिश टीम को मुश्किल हालात में पहुंचा दिया है.  इंग्लैंड के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए हैं. इसके बाद ईशांत ने कहर बरपाया और हसीब हमीद को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. वहीं,  चाय से ठीक पहले ईशांत ने बेयरस्टो को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई थी. बेयरस्टो 24 गेंद का सामना करने के बाद केवल 2 रन ही बना सके.

चाय काल के तुरंत बाद बुमराह ने कमाल किया और कप्तान जो रूट को आउट कर मैच में भारत की जीत निश्चित कर दी. इसके बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा पाए. हालांकि बटलर ने पूरी कोशिश की लेकिन  आखिर में सिराज ने उन्हें आउट करके भारत के लिए जीत निश्चित कर दी., बटलर 25 रन बनाकर आउट हुए. 

Video: शमी-बुमराह का लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में हुआ स्टार जैसा स्वागत, कोच ने थपथपाई पीठ तो कोहली ने बजाई ताली

भारत ने दूसरी पारी 298 रन पर घोषित की

इससे पहले  दूसरे सत्र के शुरूआत में भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी है. भारत अब इंग्लैंड से 271 रन आगे है. इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य 60 ओवर में मिला है. बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार बल्लेबाजी की है और 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर लंच तक टीम के स्कोर को 286 रन पर पहुंचा दिया था. शमी ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शमी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया, शमी 54 रन और बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई है. बता दें कि 13 साल के बाद भारत की ओर से सेना देशों में 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए भारत की ओर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. उस समय आरपी सिंह और लक्ष्मण क्रीज पर थे.

Video: मोहम्मद शमी ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक, लॉर्ड्स की बालकनी में झूम उठे विराट

इससे पहले आखिरी दिन के पहले सत्र में भारत को तगड़ा झटका पंत के रूप में लगा था. पंत को रॉबिनसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को 7वां झटका दिया था. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर इशांत का साथ देने पहुंचे हैं. ईशांत (Ishant Sharma) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और रॉबिनसन ने उन्हें एल्बी डब्लू आउट कर भारत को 8वां झटका दिया, ईशांत 24 गेंद पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत का 8वां विकेट 209 रनों के स्कोर पर गिरा था.

Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली

चौथे दिन का हालपुजारा और रहाणे ने संभाली थी भारत की दूसरी पारी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. भारतीय टीम के 3 विकेट केवल 55 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत की पारी को 155 तक ले जाने में सफल रहे. रहाणए और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारतीय टीम को मुसीबत से बचाया. पुजारा 45 रन बनाकर आउट हए तो वहीं रहाणे 61 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. रहाणे को आउट करने के बाद अली ने जडेजा को भी आउट कर इंग्लैंड को फिर से मैच में वापस ला दिया है. 

ENG vs IND: कोहली और एंडरसन के बीच हुई बहस पर स्टुअर्ट बोर्ड ने किया रिएक्ट, बोले- यह भाषा उसे परेशानी में डालेगी'

विराट कोहली फिर नाकाम
भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने 31 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 4 शानदार चौके भी लगाए थे. लेकिन एक गलत गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. कोहली ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कोहली ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे. विराट पिछले 21 महीने और 49 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं जो यकीनन हैरानी भरी बात है. विराट कोहली ने अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था.

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

भारत पहली पारी 364, केएल राहुल 129 रन, जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए, दूसरी पारी 298/8, ऱहाणे 61, शमी 54 रन

इंग्लैंड पहली पारी 391 रन, जो रूट 180 नाबाद 180 रन, मोहम्मद सिराज ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए

दूसरी पारी 120 रन, सिराज 4 विकेट, बुमराह 3 विकेट और शमी 1 विकेट.

परिणाम- भारत 151 रन से जीता

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: दिल्ली के लिए Congress की गारंटी, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपए