ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी, रन चेज़...

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 3 विकेट निकालकर दिया जबकि जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस के हाथ 2-2 सफलता लगी| वहीँ ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़म्पा ने 1-1 सफलता अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारत की टीम इस 240 रनों को डिफेंड करते हुए वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले को अपने नाम करती है? या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम 241 रनों के इस लक्ष्य तक पहुँचने में कामयाब होती है? तो बने रहिए इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|


हालाँकि जिसके बाद लगातार विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और शमी, बुमराह मैदान पर आए और आउट होकर पवेलियन की ओर लौट गए| ऐसे में सूर्यकुमार यादव (18) ने कुछ देर क्रीज़ पर टिककर खेला और अपनी टीम को 225 रनों के पार ले गए लेकिन एक तरफ से विकटों को गिरता हुआ देख उन्होंने बड़ा शॉट लगाने का सोचा और हेज़लवुड का शिकार बन गए| अंत में मोहम्मद सिराज (9) ने कुलदीप यादव (10) के साथ मिलकर अपनी टीम को 240 रनों तक पहुँचाया|

इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस खुद गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने सेट बल्लेबाज़ कोहली को बोल्ड करते हुए अपनी टीम को ख़ुशी के पल दिया| ऐसे में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी डगमगाती हुई नज़र आ रही थी तभी मैदान पर आये रवींद्र जडेजा (9) ने सिंगल डबल खेलकर राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| इन सब के बीच एक तरफ से क्रीज़ पर टिककर केएल राहुल (66) ने समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी किया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टार्क का शिकार बन गए|

जिसके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (47) ने बड़े-बड़े शॉट लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा और एक तरफ से तेज़ गति के साथ स्कोर बोर्ड को चलाने लगे| तभी कंगारू टीम के कप्तान कमिंस ने स्पिन गेंदबाज़ ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने खतरनाक दिख रहे रोहित को अपना शिकार बना लिया| हालाँकि फिर श्रेयस अय्यर (4) ने भी कुछ खास नहीं किया और कमिंस की गेंद पर आउट हो गए| जिसके बाद इंडिया के लिए एक बार फिर से विराट कोहली (54) ने एक तरफ से संभलकर बल्लेबाज़ी किया और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| वहीँ विराट का साथ देते हुए राहुल ने सिंगल डबल खेलना शुरू कर दिया| दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई|

वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले की पहली पारी हुई समाप्त!! ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय टीम के टॉप ऑडर बल्लेबाजों को किया धराशाई!! तो मिडिल ऑडर में विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला!! वहीँ मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और कप्तान पैट कमिंस की दमदार गेंदबाज़ी के आगे 240 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया!! इसी बीच केएल राहुल द्वारा खेली गई 66 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई भारत की टीम को पहला झटका शुभमन गिल (4) के रूप में जल्दी लग गया था|

49.6 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! एक रन तो पूरा हुआ लेकिन दूसरे के दौरान रन आउट हो गए कुलदीप| मार्नस लबुशेन का थ्रो बोलिंग एंड पर पैट कमिंस के पास आया जिन्होंने बेल्स उड़ाते हुए कुलदीप को रन आउट कर दिया| बाउंसर गेंद पर पुल शॉट लगाया गया था जहाँ एक के बाद दूसरा रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़| इसी के साथ टीम इंडिया पहली बार इस प्रतियोगिता में हुई ऑल आउट| बोर्ड पर लगाए 240 रन यानी अब ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनने के लिए 241 रन बनाने होंगे|

49.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर हासिल हो जाएगा| इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

49.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस!! स्लोवर बाउंसर!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कीपर की तरफ गई बॉल|

49.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया और एक रन हासिल किया|

49.2 ओवर (4 रन) चौका! सिराज के बल्ले से निकला बहुमूल्य चार रन| खड़े-खड़े सामने की तरफ शॉट लगाया| गेंदबाज़ उसे रोक नहीं पाए| फील्डर घेरे के अंदर थे जो उसे रोक नहीं पाए| चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

49.1 ओवर (1 रन) टैप एंड रन!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| कवर पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

48.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी देखने को मिली यहाँ पर| 232/9 भारत|

48.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! एक और बार बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया| फाइन लेग की तरफ पुल कर दिया| गैप से एक रन हासिल हुआ|

48.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर हासिल हुआ| पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की तरफ पुल कर दिया| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

48.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

48.2 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|

48.2 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ की पहुंच से दूर| कीपर ने उसे अपने दस्तानों में लिया| वाइड का इशारा अम्पायर ने किया|

48.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

47.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| रन नहीं हुआ|

47.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर पड़कर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

47.4 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

47.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जोश इंगलिस बोल्ड जोश हेजलवुड| स्काई का भी विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्लान बनाकर हासिल कर लिया| 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन| स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को लगातार परेशान कर रहे थे और इस बार विकेट हासिल कर ही ली है| पटकी हुई गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से शॉट लगाने गए थे जहाँ ग्लव्स से लगकर कीपर की तरफ गई गेंद और कैच पकड़ा गया| 226/9 भारत|

47.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए| डीप में एक बार फिर से अच्छी फील्डिंग देखने को मिली है|

47.2 ओवर (1 रन) वाइड! स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली ये गेंद| लेग अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

47.1 ओवर (0 रन) स्लोवर बॉल!! पुल लगाने गए स्काई लेकिन गति परिवर्तन से चकमा खा गए| ग्लव्स से लगकर एक टप्पा खाने के बाद कीपर की तरफ गई गेंद|

46.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! एलबीडबल्यू की अपील हुई| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| पैड्स नहीं बल्कि बल्ले से उसे ब्लॉक किया गया था| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 223/8 भारत|

46.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और कुलदीप ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

46.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार क्रीज़ में रहकर टैप करने गए थे लेकिन अंदरूनी किनार लेकर एक टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई गेंद| रन नहीं हुआ|

46.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| अपर कट शॉट| थर्ड मैन पर इसके लिए फील्डर रखा हुआ था वो भी काफी फाइन| एक रन का मौका बन गया|

46.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! छोटी गेंद| स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला| लेग साइड पर एक बड़ा गैप था जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया|

46.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

45.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार इनस्विंगर थी गेंद जिसे लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन पाया| अब 24 गेंद शेष जहाँ से भारत 250 के पार जाना चाहेगा|

45.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|

45.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| डीप में फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

45.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

45.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन हो ना सका|

45.2 ओवर (1 रन) चिप शॉट!! इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| लॉन्ग ऑफ़ से एक रन हासिल हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर कुलदीप ने स्ट्राइक अब स्काई को दी है| इस बार फुल गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट