India vs Australia Final : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. हेड के अलावा लाबुशान ने भी भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की. ट्रेविस हेड 137 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से 2 विकेट बुमराह और एक विकेट सिराज लेने में सफल रहे हैं. इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने एक मुश्किल पिच पर भारत को सिर्फ 240 रनों पर ही रोक दिया था. (SCORECARD)
भारत केवल 240 रन ही बना सका
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही थी, जब मिचेल स्टॉर्क ने शुभमन गिल (4) को जल्द चलता कर दिया, लेकिन यहां से इसे बाद खासकर कप्तान रोहित शर्मा (47) ने बहुत ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की. पावर-प्ले में स्कोर अच्छा बन रहा था, लेकिन भारत ने जहां 82 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट गिर गए. निगाहें जमने के बाद रोहित निकले, तो अय्यर (4) बड़ी पारी नहीं खेल सके. यहां से विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ने टीम को उबारते हुए पटरी पर लाया, लेकिन कोहली क्या आउट हुए कि नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना शुरू हो गया. और एक समय सूर्यकुमार एक छोर पर अकेले पड़ गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेहतरीन प्लानिगं और शानदार एक्जीक्यूशन शुरू से लेकर आखिर तक दिखाई पड़ी. और नतीजा यह रहा कि भारत कोटे के 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन, हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो, जबकि एडम जंपा ने एक विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
World Cup 2023 Final: India vs Australia Final Live Score | IND vs AUS Final, Straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड ने शानदार 137 रनों की पारी खेली.
ट्रेविस हेड 137 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लाबुशेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी हुई है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के करीब है. ट्रेविस हेड शतक जमाकर खेल रहे हैं. छठी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतेगी.
टेविस हेड ने 95 गेंद पर शतक जमा दिया है. वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय टीम अह हार के करीब है.
ऑस्ट्रेलिया 191/3 (34.1 ओवर)
ट्रेविस हेड ने अर्धशतक जमा दिया है. भारत की गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. हेड और लाबुशेन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप कर ली है.
20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. ट्रेविस हेड अर्धशतक के करीब हैं तो वहीं, लाबुशाने समझदारी भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
लाबुशाने और हेड ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अबतक 50 रन की साझेदारी कर ली है. अब भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. दोनों के बीच साझेदारी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है. भारतीय फैन्स भी यकीनन टेंश्न में नजर आ रहे हैं.
India vs Australia Live: अब रोहित ने सिराज को अटैक पर लगाया है. वहीं, ट्रेविस हेड और लाबुशाने संभल कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे ले जा रहे हैं. ट्रेविस हेड 40 और लाबुशाने 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
ट्रेविस हेड संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खराब गेंद पर बड़ा शॉट मारने से पीछे भी नहीं हट रहे हैं, कुलदीप की गेंद पर हेड ने छक्का लगाकर दबाव हटाने का काम किया है.
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर ट्रेविस हेड और लाबुशाने मौजूद हैं. भारत की ओऱ से शमी और बुमराह ने आक्रमक गेंदबाजी जारी रखी हुई है.
बुमराह ने स्मिथ को गुमराह करते हुए LBW आउट कर दिया है. स्मिथ ने केवल 4 रन ही बना सके. अब क्रीज पर लाबुशाने और ट्रेविस हेड मौजूद हैं. शमी को एक और बुमराह को अबतक 2 विकेट मिल गए हैं.
दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अब संभल कर खेल रहे हैं. स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में लगातार नजर आ रहे हैं.
बुमराह ने मिशेल मार्श को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. मार्श 15 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर स्मिथ और हेड मौजूद हैं.
शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. वॉर्नर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. अब क्रीज पर मार्श और हेड मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 241 का लक्ष्य ही दे सका भारत, कोहली और केएल राहुल के अर्द्धशतक
48.6: बहुत ही बेहतरीन स्पेल खत्म किया कंगारू कप्तान ने दिए 6 रन के साथ..दस ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए...
सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर आउट, भारत का नौवां विकेट गिरा
45.6: लेप्टी पेसर ने ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए.....
44.5: बुमराह भी नहीं दे सके सूर्यकुमार का साथ, भारत के 8 विकेट गिर गए. जंपा की गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए बुमराह...एलबीडब्ल्यू की अपील..अंपायर ने आउट करार दिया..1 रन बनाया
43.4: मोहम्मद शमी छह रन बनाकर आउट, भारत का सातवां विकेट गिरा..शमी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए शमी...
केएल राहुल 66 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा
भारत ने 41वें ओवर में छू लिया 200 का आंकड़ा, सूर्यकुमार और राहुल क्रीज पर
38.6: आखिरी गेंद पर प्वाइंट से कट कर दिया सूर्या ने ...चौका..और ओवर में मिल गए दस रन..अब यहां से तेज खेलना होगा..
35.5 हेजलवुड ने जडेजा को सस्ते में चलता किया, भारत का पांचवा विकेट गिरा..चौथी गेंद पर रिव्यू लिया था..बच गए थे.कुछ ध्यान भंग हुआ जडेजा का..अगली गेंद को अजीब तरीके से खेले...चलते हुए पुश करने की कोशिश..इन स्विंग के लिए खेलने गए..गेंद बाहर निकल गई..बल्ले का किनारा और विकेटकीपर के हाथों में गेंद..
केएल राहुल ने 86 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक, दूसरे छोर पर जडेजा हैं नाबाद
30.4: कंगारू कप्तान ने शुरुआत से बेहतरीन गेंदबाजी की है...खासे निर्णायक रहे हैं पैट कमिंस..सिर्फ 6 रन दिए ओवर में....अगला ओवर जंपा के हाथ में
भारत को लगा "विराट' झटका, कोहली 54 रन बनाकर लौटे
विराट कोहली ने जड़ा 56 गेंदों पर अर्द्धशतक, दूसरे छोर केएल राहुल हैं साथ
23.6: मार्श ने फेंके पारी के 24वें ओवर में सिर्फ दो ही रन दिए.पिच पर गेंद तोड़ा रुकने लगी है..और टप्पा अच्छा हो, तो रन बनाना भी मुश्किल हो रहा है...
21.6: पहला ओवर रहा..और पिछले मैच में लगातार दो विकेट चटकाने वाले ऑफ हेड ने सिर्फ 2 ही रन दिए...बेहतरीन शुरुआत...
19.6: दाएं हत्था बॉलर हैं...ज्यादा प्रतिभाशाली तो नहीं हैं..लेकिन हालात का फायदा उठाया..शुरुआती ओवर में दिए 2 रन...
17.6: इस ओवर में मैक्सवेल ने सिर्फ 3 रन दिए...थोड़े से ज्यादा हैरानी की बात है कि पार्टटाइमर ऐसा असर छोड़ रहे हैं..दबाव और थोड़े घुमाम की भी अनदेखी नहीं की जा सकती..
भारत 16 ओवर में पहुंचा 100 के पार, विराट और राहुल मिलकर उबारने में जुटे
13.6: इस ओवर में एडम जंपा ने सिर्फ 5 ही रन रन दिए....अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं..दबाव भी है..साफ लग रहा है जंपा का जोर विविधता पर ज्यादा है..
12.6: कमिंस का यह ओवर अच्छा रहा..और सिर्फ दो ही रन दिए..जाहिर है दबाव है भारतीयों पर..और कमिंस की इन स्विंग की लंबाई चौंका रही है....यह गेंदबाज का स्तर बताता है..
एडम जैम्पा को अब गेंदबाजी अटैक पर लगाया गया है. भारतीय टीम इस समय दबाव मं हैं. भारत को दो झटके जल्दी-जल्दी लगे हैं. अब पूरा दारोमदार कोहली और केएल राहुल पर है.
कमिंस ने अय्यर को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. श्रेयस केवल 4 रन ही बना सके हैं. अब कोहली का साथ देने के लिए क्रीज पर केएल राहुल पहुंचे हैं.
एक बार फिर रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. रोहित 47 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड के द्वारा लपके गए हैं. रोहित ने अपनी 47 रन की पारी में 31 गेंद का सामना किया, रोहित ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता पाई है.
रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब, तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर लूट रहे फैन्स का दिल
रोहित और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है. दोनों मिलकर तेज अंदाज में भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत 61/1 (8.0 ओवर)
7वें ओवर में- विराट कोहली ने स्टार्क के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है और लगातार 3 गेंद पर 2 चौके लगाकर फैन्स को झूमने का भरपूर मौका दे दिया है. भारत के 50 रन भी पूरे हो गए हैं.
शुभमन गिल के सस्ते में आउट होने के बाद अब क्रीज पर इस समय रोहित का साथ देने के लिए विराट कोहली आए हैं. दोनों से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.
गिल के आउट होने के बाद भी रोहित पर दबाव नजर नहीं आया है. उन्होंने स्टार्क के खिलाफ छक्का जमाकर भारत से दबाव हटाने की भरसक कोशिश की है.
स्टार्क की गेंद पर गिल कैच आउट हुए. भारत को पहला झटका लगा चुका है. क्रीज पर कोहली और रोहित मौजूद हैं.
4.0- रोहित का शानदार छक्का, इसके अगली ही गेंद पर रोहित ने एक चौका लगा दिया है. रोहित धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3.2 - हेजलवुड की गेंद पर रोहित ने अपना फेवरेट पुल शॉट मारा जो हवा में थी, भाग्यशाली रहे की फील्डर के पास गेंद नहीं पहुंची.
रोहित और गिल ने मिलकर भारत को सधी हुई शुरुआत दी है. 3 ओवर के बाद भारत ने 18 रन बना लिए हैं. रोहित ने 14 रन बना लिए हैं.
2.1 - स्टार्क ने तीसरा ओवर शुरू किया है. पहली ही गेंद पर गिल स्लिप में कैच होने से बच गए हैं.
India vs Australia Live: रोहित ने धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी की शुरूआत कर दी है. दूसरे ओवर में हेजलवुड के खिलाफ हिट मैन ने 2 चौके लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.
दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित ने आक्रमक रूख अपनाया है और शानदार चौका कवर की ओर जड़ दिया है.
रोहित ने अपना खाता खोल लिया है. भारत ने पहले ओवर के बाद 3 रन बना लिए हैं. गिल का अभी खाता खोलना बाकी है.
India vs Australia Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और गिल क्रीज पर हैं. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर कर रहे हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.
World Cup Final Live: मैच देखने के लिए अमित साह भी पहुंचे हुए हैं. राष्ट्रगाण के दौरान रोमांच चरम पर था.
भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है तो वहीं 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है बता दें कि 2015 और 2011 में चेज करने वाली टीम खिताब जीतने में सफल रही थी तो वहीं 2019 का फाइनल टाई रहा था, इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट के तौर विजेता घोषित किया गया था.
India vs Australia Live: मैच से पहले वायुसेना द्वारा एयर शो का करतब दिखाया जा रहा है. फैन्स का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है.
रोहित - टॉस हारने पर रोहित ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. पिच काफी अच्छी दिख रही है. हम ज्यादा से ज्यादा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे.
टीम इंडिया तीसरी बार उठाएगी ट्रॉफ़ी, या कंगारू जीतेंगे छठी बार : सिर्फ़ 100 ओवर दूर रह गया फ़ैसला
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
World Cup Final Live: फाइनल मैच अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा. जिसपर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को खेला गया था. पिच बहुत सूखा दिख रहा है. स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 243 है. वहीं यहां पर उच्चतम रन चेज 325 का हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी जंग के लिए भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच गई है. टॉस पर रहेगी नजर
Mohammed Shami's record at Ahmedabad: इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो शमी ने अहमदाबाद में केवल एक ही मैच खेला है वह टेस्ट मैच था. जिसमें शमी ने 2 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा आईपीएल में शमी गुजरात की टीम की ओर से खेलते हैं. ऐसे में अहमदाबाद का स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है.
जून 25th, 1983 भारत पहली बार बना था विश्व विजेता
ये पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साबित हो सकते हैं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा
दिनेश कार्तिक ने एक्स पर फाइनल को लेकर रिएक्ट किया है.
क्या आज भारतीय इलेवन में बदलाव होगा. क्या अश्विन को मौका मिलेगा. रोहित ने कहा था कि पिच को देखने के बाद भी आखिरी प्लेइंग इलेवन का फैसला किया जाएगा.
अहमदाबाद में आज मौसम साफ रहेगा, हालंकि गर्मी ज्यादा रहेगी. लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. ऐसे में मैच पूरा होगा.
आज के ऐतिहासिक फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी इस ऐतिहासिक फाइनल का लुत्फ साथ में उठाते हुए दिखेंगे. वहीं दूसरी ओर मैच से पहले एक खास एयर शो (Indian Air Force will perform an air show) का भी रोमांच क्रिकेट फैंस महसूस कर पाएंगे. (पढ़े यहां क्लिक करके)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Live) के बीच यह मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. यहां कि पिच को लेकर काफी बातें हो रही है. बता दें कि इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था. उस मैच में भारत ने बाद में बैटिंग करते हुए जीत हासिल की थी. जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था उसी पिच पर इस मैच को भी खेला जाएगा. अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर इस मैच को खेला जाने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार पिच स्लो रहेगी और गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए स्कोर करने का अच्छा मौका होगा. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले गए हैं जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 3 मौके पर जीत मिली है.
ऐतिहासिक फाइनल में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए सचिन तेंदुलकर भी अहमदबाद पहुंचे हैं. सेमीफाइनल में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया था और सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 2011 में भारत ने जब विश्व कप जीता था तो सचिन भी टीम का हिस्सा था. उस टीम में विराट कोहली भी खेले था. मैच के बाद कोहली ने कहा था कि , "सचिन ने 25 सालों से टीम इंडिया का भार अपने कंधे पर उठाया था, अब हमारी बारी है सचिन को कंधे पर उठाने की".
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. एक लाख से ज्यादा भारतीय फैन्स आज मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे. भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक फाइनल काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.