India vs Australia, 2nd T20I: गुजरे मंगलवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से हार का मुंह देखने वाली टीम रोहित ने आज शुक्रवार को नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कंगारुओं को छह विकेट से हराकर खुद को सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला दिया. जीत के लिए 8 ओवरों में मिले 91 रनों का पीछा करते हुए भारत की जीत का आधार एक छोर पर नाबाद रहे कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 46 रन, 24 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) की पारी रही. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे और डेनियल सैम्स की पहली ही स्लोअर-वन पर कार्तिक ने छक्का और दूसरी पर पुल से चौका जड़कर शुरुआती दो गेंदों पर ही मैच खत्म कर दिया. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू की, तो ग्रीन दूसरे ओवर में ही रन आउट हो गए. और यहां से कंगारुओं के सुर-ताल बिगड़ गए क्योंकि नियमित अंतराल पर विकेट गिर. और ये सुर-ताल बिगाड़े अक्षर पटेल ने. मैक्सवेल (0) खाता नहीं खोल सके, तो बिग हिटर टिम डेविड (2) की भी पटेल ने जल्द ही हवा निकाल दी. लेकिन शुरुआत में अच्छी पारी खेलने वाले कप्तान फिंच (31) को सबसे अच्छा योगदान मिला अपने विकेटकीपर मैथ्यू वेड (नाबाद 43 रन 20 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) से, जिन्होंने हर्षल पटेल के फेंके आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़ते हुए 19 रन बटोरे. और इससे कंगारुओं कोटे के 8 ओवरों में 5 विकेट पर 90 रन तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन इस पर रोहित के अंदाज ने पानी फेर दिया.
इससे पहले भारत ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और यह फैसला पूरी तरह से कारगर साबित हुआ. भारत की इलेवन में दो बदलाव किए गए क्योंकि मैच आठ ओवर का तय खेलना हुआ था. उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया. बुमराह ने प्रभावित किया, तो पंत की बैटिंग ही नहीं आयी. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार रहीं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हैजलवुड
इससे पहले 8:45 बजे हुए मुआयने में अंपायरों ने टास का समय 9:15 बजे और मैच शुरू होने का समय 9:30 तय किया था. अंपायरों ने दूसरा मुआयना 8:00 बजे किया, लेकिन पाया कि मैदान अभी भी खासा गीला है और खिलाड़ियों के लिए चोट का खतरा है. इसको देखते हुए मुआयने को आगे पौने नौ बजे तक के लिए टाल दिया गया. इससे पहले भी तय समय 6:30 पर टॉस नहीं हो सका था और मैदान के मुआयने का समय 7 बजे तय किया गया, लेकिन तब तक भी मैदान पूरी तरह से नहीं सूख सका था.
India vs Australia, 2nd T20I Live Cricket Score, Commentary
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात, मेजबान सीरीज में आए 1-1 की बराबरी पर. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे..और दिनेश कार्तिक ने सैम्स की पहली ही गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका जड़कर चार गेंद बाकी रहते ही जीत का दीदार कराकर सीरीज में 1-1 की बराबी पर ला दिया. अब सीरीज का फैसला हैदराबाद में होगा रविवार को
6.6: कमिंस के ओव में हार्दिक आउट हुए, लेकिन रोहित ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ ओवर से 13 रन भी ले लिए...
हार्दिक 9 रन बनाकर आउट, चौथा विकेट गिरा भारत का...9 गेंदों में 9 रन...
5.6: सेन एबॉट ने फेंके छठे ओवर में 11 रन खर्च किए..पिच पर कप्तान रोहित हैं..और पांड्या भी..दो ओवर बचे हैं भारत के हिस्से के
सेन एबॉट आए हैं...पहली गेंद पर पांड्या चूक गए...17 गेंदों पर 33 रन बनाने हैं यहां से भारत को..
जंपा ने पांचवें ओवर में दो झटके दिए...बहरहाल अब हार्दिक और रोहित को मिलकर 18 गेंदों पर 33 रन बनाने हैं जीत के लिए..
जंपा ने दिए भारत को लगातार झटके, सूर्यकुमार शून्य पर आउट..जंपा को पहली ही गेंद पर स्वीप करने हो गए..एलबीडब्ल्यू हो गए...सूर्य को इतना भरोसा था आउट होने का कि रिव्य भी नहीं लिया !
विराट 11 रन बनाकर आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा
3.6: ओवर में डेनियल सैम्स को दो चौके जड़े भारत ने..औवर से रन लिए 11 रन
भारत का पहला विकेट गिरा, राहुल के 10 रन. जंपा की गेंद को घुटना टेककर उड़ाने की कोशिश..गेंद से बल्ले का कोई मिलन नहीं..खिंची हुई गेंद...और बोल्ड कर गयी...6 गेंदों पर 10 रन बनाए केएल ने
2.3: जंपा ने जरा सी प्लाइट की...और रोहित ने जड़ दिया मिड-ऑफ के ऊपर से लंबा छक्का...क्या बात..
1.6: एक छक्का जरूर आया इस ओवर में..लेकिन कमिंस ने कई स्लोअर-वन फेंकी..और छक्के के बावजूद भारत 9 ही रन ले सका दूसरे ओवर से
1.3: कमिंस की छोटी गेंद...काफी समय था रोहित के पास पुल करके छक्का टांगने के लिए..और टांग दिया..
0.6: भारत ने हैजलवुड का पहला ओवर तो भुना लिया...रोहित ने दो छक्के जड़े...1 छक्का केएल राहुल ने...ओवर में तीन छक्का आए और रन आए ओवर में 20 रन आए..
0.3: हैजलवुड की तीसरी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया रोहित ने..और चौथी गेंद को स्कवॉयर लेग के ऊपर से..लगातार दो छक्के
भारत ने शुरू किया 91 रनों का पीछा, रोहित और राहुल क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दिया 91 रन का लक्ष्य. हर्षल कंगारू विकेटकीपर मैथ्यू वेड से तीन छक्के खा गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन छू गया
6.6: बुमराह दो चौके खा गए..फुलटॉस भी फेंकी...ओवर में दिए 12 रन....महंगा ओवर रहा जस्सी का..
छठा ओवर लेकर आए थे हर्षल पटेल..इसमें उन्होंने दो चौके खाए और रन दिए 13 रन
छठा ओवर लेकर आए हैं हर्षल पटेल..पहली ही गेंद पर वेड के हाथों चौका खा गए...
बुमराह ने दिलाया चौथा विकेट, फिंच हुए आउट. बुमराह की यह गेंद लोअर फुलटॉस थी..और ठगे रह गए कंगारू कप्तान एरॉन फिंच..बोल्ड..बनाए 15 गेंदों में 31 रन
पर पहली ही गेंद पर स्कवॉयर कट से चौका खा गए..बहुत ही लंबे समय बाद वापसी बुमराह की..पांचवें ओवर के साथ
3.6: इस ओवर में आखिरी गेंद पर पटेल वेड से चौका खा गए..और इतने ही रन आए इस चौथे ओवर में और विकेट भी ले लिया..क्या बात !
अक्षर को एक और विकेट, डेविड ने बनाए 2 ही रन. उड़ाने की कोशिश में टिम डेविड बोल्ड हो गए
2.3: तीसरे ओवर में चहल ने घटिया गेंद फेंकी, तो छ्क्का भी खा गए..और ओवर में दे डाले 12 रन
मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके, अक्षर पटेल ने दिलायी दूसरी सफलता
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, ग्रीन 5 रन बनाकर आउट...ग्रीन से ज्यादा तेज विराट का थ्रो निकला...
दूसरा ओवर लेकर अक्षर पटेल आए हैं..पहले मैच में 3 विकेट लिए थे..और पहली ही गेंद पर ग्रीन आउट होने से बच गए.
0.6: फिंच और ग्रीन ने मिलकर हार्दिक के पहले ओवर में 8 रन बटोर लिए हैं...याद दिला दें कि 8-8 ओवरों का मैच है..
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल
भारत की इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं. उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया है.
भारत ने दूसरे टी20 में टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
दूसरे टी20 का टॉस 9:15 बजे होगा, 8 ओवरों का मैच खेला जाएगा. 9:30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.
मैदान गीला होने के कारण तीसरी बार बढ़ा समय, अब 8:45 बजे होगा मैदान का मुआयना...अभी भी मैदान खासा गीला है..अंपायरों का कहना है कि खिलाड़ियों को चोट लग सकती है..इसलिए अब मुआयना पौने नौ बजे होगा और फिर टॉस की टाइमिंग को लेकर फैसला होगा..
मैदान गीला होने के कारण टॉस में हुई और देर, अब 8:00 बजे अंपायर करेंगे मुआयना...मतलब आठ बजे यह साफ होगा कि टॉस कितने बजे होगा....इंतजार कीजिए..हम भी कर रहे हैं..
ताजा खबर आ रही है..मैदान गीला है ..और अब अंपायर सात बजे मैदान का मुआयना कर फैसला लेंगे....मूल समय टॉस का 6:30 था..
नमस्कार दोस्तों...बहुत बहुत स्वागत है आपका दूसरे टी20 मुकाबले की हमारी लाइव सबसे तेज बॉल-टू-बॉल कमेंट्री में....जुड़ जाइए हमारे साथ..